हैदराबाद से आए बीमार श्रमिक की मौत, सर्दी, खांसी, बुखार से पीडि़त था मृतक

Death of a sick laborer from Hyderabad, deceased due to cold, cough, fever
हैदराबाद से आए बीमार श्रमिक की मौत, सर्दी, खांसी, बुखार से पीडि़त था मृतक
हैदराबाद से आए बीमार श्रमिक की मौत, सर्दी, खांसी, बुखार से पीडि़त था मृतक


डिजिटल डेस्क सीधी। हैदराबाद से घर आए एक श्रमिक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीडि़त होने के कारण श्रमिक की संदिग्ध मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक की सेम्पलिंग कराकर  जांच के लिये भेजा गया है। मृतक श्रमिक पिछले सप्ताह हैदराबाद से घर आया था। श्रमिक का शव स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है जांच रिपोर्ट आने के बाद शव का अंतिम संस्कार हो सकेगा।
 जानकारी के अनुसार सिहावल क्षेत्र के राजगढ़ हिनौती निवासी शिवम कुमार हैदराबाद में काम करता था जहां लाकडाउन के कारण काम बंद होने के बाद वह पिछले सप्ताह घर वापस लौटा था। बताया गया है कि घर पहुंचने के दौरान ही उसकी तबियत गड़बड़ हो गई थी। जिसका परिजनों द्वारा पहले गांव में उपचार कराया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उसे आज सुबह जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के पूर्व ही उसकी मौत हो गई। श्रमिक की मौत होते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।  लोगों केा भय सताने लगा कि मृतक श्रमिक कोरोना से पीडि़त था। हालांकि इसकी पुष्टि बगैर जांच के नहीं  हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक का सेम्पल लेकर उसके जांच के लिये भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने तक मृतक का शव स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। श्रमिक के संबंध में उसके परिजनों   की मानें तो वह लाकडाउन के पहले घर आ चुका था। अभी कुछ दिन पहले ही उसकी तबियत खराब हुई थी। गांव में उसका इलाज कराया गया किंतु कोई राहत नहीं मिली एवं हालत और बिगड़ गई। गंभीर हालत में उसे आज जिला अस्पताल लाया गया था जहां मरीज का उपचार नहीं किया गया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का यह आरोप जांच का विषय है लेकिन जिस हालत में श्रमिक की मौत हुई है उससे अस्पताल परिसर में भय की स्थिति निर्मित हो गई। बहरहाल मृतक की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक मौत की जानकारी हो सकेगी।

Created On :   18 May 2020 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story