हाई वोल्टेज तार टूटकर गिरने से चपेट में आए नाबालिग की मौत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
परिजनों ने किया हंगामा,विद्युत कर्मियों पर मामला दर्ज हाई वोल्टेज तार टूटकर गिरने से चपेट में आए नाबालिग की मौत

डिजिटल डेस्क,शहडोल। पपौंध थानांतर्गत 11 केवी हाई वोल्टेज विद्युत तार की चेपट में आने से ग्राम सकन्दी निवासी 12 वर्षीय आशीष पाल पिता रघुवीर की मौत हो गई। विद्युत विभाग की लापरवाही पर परिजन व ग्रामीण भडक़ उठे और हंगामा किया। यह घटना 15 नवंबर की रात्रि करीब 10 बजे की है। थानांतर्गत अंबेडकर तिराहे के पास रात के समय 11 केवी का विद्युत टूटकर नीचे गिर गया।

जिसकी चपेट में आकर 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर डायल 100 के एफआरवी वाहन द्वारा बालक को ब्यौहारी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीण भडक़ उठे। उनका आरोप था कि सूचना के काफी देर बाद तक विद्युत विभाग के कर्मचारी स्थल पर नहीं पहुंचे। सडक़ पर करंट दौड़ रहा था। पपौंध थाने में राजेश पाल की शिकायत पर रमेश पांडेय व दो अन्य विद्युत कर्मचारियों पर धारा 304 ए, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। 

मुआवजे की मांग पर देर शाम तक हंगामा
दूसरे दिन बुधवार को गांव में हंगामे की स्थिति रही। थाना प्रभारी जेपी शर्मा बल के साथ पहुंचे। समझाइश दी। विद्युत विभाग की ओर से 4 लाख और संबल योजना के तहत 4 लाख मुआवजा दिए जाने के आश्वासन के बाद लोग माने।

Created On :   17 Nov 2022 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story