डाक्टरों की लापरवाही से हुई मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

death due to negligence of doctors, relatives protested on the road
डाक्टरों की लापरवाही से हुई मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
डाक्टरों की लापरवाही से हुई मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर  । जिला अस्पताल लाये गए एक मरीज की उपचार के पूर्व ही मौत हो जाने की वजह से मंगलवार को जमकर हंगामा बरपा। मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि डॉक्टरों ने मरीज की नब्ज तक नहीं देखी, उपचार में हुई लापरवाही के कारण ही यह घटना हुई इसलिए ड्यूटी डॉक्टर एवं स्टॉफ पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओमपाल पिता सोहनलाल राहपूत 48 वर्ष निवासी ग्राम जन्धेड़ी तहसील व जिला शामली उत्तरप्रदेश ग्राम डोकरघाट में श्यामलाल पटेल के यहां गुड़ भट्टी पर काम करने आया था। मंगलवार को सुबह सीने में दर्द की शिकायत के चलते उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना में परिवार के लोग आक्रोशित हो गए तथा अस्पताल के सामने सड़क पर शव रखकर हंगामा शुरु कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
बुलाने पर भी नहीं आए डॉक्टर
मृतक के परिजनों एवं गुड़ भट्टी के संचालक श्यामलाल पटेल ने आरोप लगाया कि सीने में दर्द होने की वजह से ओमपाल को सुबह जिला अस्पताल लेकर आए थे, लेकिन यहां कोई डॉक्टर नहीं मिला। डॉक्टरों से संपर्क करके उन्हें बुलाते रहे, लेकिन वे नहीं आए, इलाज न मिलने के कारण ही मरीज की मौत हुई है, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन दोषी है।
अभद्रता का आरोप
मृत के परिजनों ने बताया कि ड्यूटी लिस्ट में उन्होंने देखा की इमरजेंसी में डॉक्टर वीणा जैन की ड्यूटी है, उनके मोबाइल पर संपर्क किया तो डॉक्टर ने अभद्र व्यवहार किया तथा कह दिया कि वे छुट्टी पर हैं। छुट्टी पर होने के बाद भी बोर्ड पर उनका नाम क्यों था।
नहीं दिखाई मानवीयता
मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचे शैलेष उर्फ शैलू पटेल ने बताया कि जिस समय मरीज अस्पताल में था तब इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर तो नहीं थे, लेकिन अन्य डॉक्टर वहां थे किंतु उन्होंने कोई मानवीयता नहीं दिखाई। मरीज का उपचार करना तो दूर नब्ज तक नहीं देखी।
आरएमओ की लापरवाही
इस पूरे मामले में आरएमओ डॉक्टर राजेश सिंघई की लापरवाही को लेकर चर्चाएं सरगर्म रहीं। बताया गया है कि इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर वीण जैन पहले से छुट्टी पर थी, उन्होंने एक दिन का एक्सटेंशन ले लिया था, इसकी जानकारी उन्होंने आरएमओ को दे दी थी,ऐसे में उन्हें किसी अन्य डॉक्टर की ड्यूटी लगाई और न ही किसी को इसकी जानकारी दी। स्वयं भी ओटी में व्यस्त हो गए।
मुश्किल से शांत हुए परिजन
मृतक के परिजनों द्वारा सड़क पर जाम लगाने की जानकारी मिलते ही पुलिस बल एवं जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे तथा बड़ी जद्दोजहद के बाद परिजनों को शांत करके सड़क पर जाम हटवाया।
मृत अवस्था में ही लाए
अस्पताल प्रबंध इस मामले में यह दावा कर रहा है कि मरीज को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
आरएमओ को देंगे नोटिस
इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अगर छु्ट्टी पर था तो आरएमओ का दायित्व बनता है कि वे अन्य डॉक्टर की ड्यूटी लगाएं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया इस मामलें में उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।
डॉक्टर विजेन्द्र मिश्रा सिविल सर्जन, जिला अस्पताल

 

Created On :   20 Dec 2017 1:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story