6 घंटे बेड पर ही पड़ा रहा शव, दहशत में रहे मरीज 

Dead body remained in bed for 6 hours, patients remained in panic
6 घंटे बेड पर ही पड़ा रहा शव, दहशत में रहे मरीज 
6 घंटे बेड पर ही पड़ा रहा शव, दहशत में रहे मरीज 

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोरोना से 90 वर्षीय बुजुर्ग का 20 सितंबर की सुबह करीब 6 बजे इलाज के दौरान निधन हो गया था, जिनका शव करीब 6 घंटे तक बेड पर ही पड़ा रहा। दो दिनों में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत से पूरे कोविड वॉर्ड में भय व तनाव का वातावरण बना हुआ है। यहां भर्ती मरीजों के सामने हो रही मौतों से वह सदमें में हैं। रही-सही कसर शव को उठाने में हो रही लेट-लतीफी निकाल रही है। दोपहर करीब 12 बजे मेडिकल टीम के आने के बाद उनके शव को वहां से ले जाया गया। हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बुजुर्ग की मौत 6 बजे नहीं, करीब 11 बजे हुई थी। 
इनका कहना है
कल और आज कोरोना पीडि़त 4 व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रोटोकाल के तहत इनका अंतिम संस्कार किया जाता है। हो सकता है टीम को लौटने में कुछ देर हो गयी हो। 
-डॉ. अनीता अग्रवाल, सिविल सर्जन
 

Created On :   21 Sept 2020 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story