- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- मंदिर के घंटा में लटका मिला युवक का...
मंदिर के घंटा में लटका मिला युवक का शव, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप
डिजिटल डेस्क कटनी/बिलहरी। जिले के कुठला थाना क्षेत्र की बिलहरी चौकी अंतर्गत परौहा पिपरिया गांव स्थित महाकाली के मंदिर (मढिय़ा) के घंटा में फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोनू पिता बराती लाल यादव (23) रूप में हुई। युवक को लोगों ने रात एक बजे तक देवी प्रतिमा विजर्सन जुलूस में देखा था। रविवार सुबह जब लोग मंदिर पहुंंचे तो घंटा के एंगल में नायलोन की रस्सी से लटके मोनू का शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लंकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। बिलहरी चौकी प्रभारी के.के.पटेल ने बताया कि युवक को लोगों ने रात एक बजे तक मंदिर के पास ही देखा था। जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस को बताया कि
युवक ने रात में भंडारे का प्रसाद भी लिया था। चौकी प्रभारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है। विवेचना के बाद भी वास्तविक कारणों का पता चलेगा। परिजनों के हत्या के आरोप पर चौकी प्रभारी ने कहा कि पीएम रिपोर्ट से मौत के कारणों से खुलासा होगा।
दरवाजा खोला तो फांसी पर झूला था भाई
स्लीमनाबाद के खेरमाई मोहल्ला में 27 वर्षीय युवक विष्णु मौर्य ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब मृतक के कमरे का दरवाजा काफी देर
तक नहीं खुला तो छोटे भाई संदीप ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर उसे अनहोनी की आशंका हुई। किसी तरह दरवाजा खोला तो विष्णु को फांसी के फंदे पर लटके देखा। छोटे भाई ने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया एवं स्लीमनाबाद थाने में सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपकर मर्ग प्रकरण दर्ज किया। बताया जाता है कि विष्णु फेरी लगाकर सब्जी बेचता था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। घर में बूढ़ी मां एवं भाई रहते हैं।
Created On :   17 Oct 2021 10:37 PM IST