गला घोंटकर की हत्या फिर फंदे पर लटकाया युवक का शव, संदिग्ध हिरासत में

Dead body of strangled murder, hanged again, suspect in custody
गला घोंटकर की हत्या फिर फंदे पर लटकाया युवक का शव, संदिग्ध हिरासत में
गला घोंटकर की हत्या फिर फंदे पर लटकाया युवक का शव, संदिग्ध हिरासत में



डिजिटल डेस्क कटनी।  बाकल थाना क्षेत्र के सिहुंड़ी में युवक का गला घोंटकर उसका शव आरोपियों ने फंदे पर लटकाया था। जांच के दौरान वास्तविकता सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पीएम रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई है कि युवक की मौत गला घोंटने से हुई है।
30 मार्च को फंदे से झूलता मिली थी लाश-
गौरतलब है कि संदीप पटेल पिता सीताराम पटेल (22) निवासी सिहुंडी सोमवार की रात में घर से निकला था जिसकी लाश मंगलवार की सुबह चंडी भटवा आंगनवाड़ी के पास विद्युत पोल पर फंदे से लटकती मिली थी। इस मामले में परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया गया था कि रात में किसी का फोन आने के बाद युवक घर से निकला था। मृतक के परिजनों ने हत्या के संदेह व्यक्त किए  थे और मामले की बारीकी से जांच की मांग की थी।
पीएम रिपोर्ट ने खोली सच्चाई-
युवक की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी थी। इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि गला घोंटकर युवक की हत्या करने के बाद अज्ञात आरोपियों ने उसका शव फंदे पर लटका दिया था। बाकल थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसके अलावा कुछ संदिग्धों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
हिरवारा हत्या का रहस्य बरकरार-
एनकेजे थाना क्षेत्र के हिरवारा निवासी युवक के अंधे हत्या कांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस अभी तक नाकाम है। वारदात के 20 दिन बाद भी पुलिस के हाथ ऐसे कोई सुराग नहीं लगे जिसके माध्यम से आरोपियों को पकड़ा जा सके। गौरतलब है कि हिरवारा निवासी आशीष बर्मन पिता धनीराम बर्मन  22)
की रक्त रंजित लाश 12 फरवरी की शाम साढ़े पांच बजे पाठक कालोनी में मिली थी। युवक की गर्दन और पेट पर धारदार हथियार से हमला कर अज्ञात आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू की थी परंतु अभी तक हाथ खाली हैं।
इनका कहना है-
बाकल के ग्राम सिंहुड़ी में युवक की हत्या करके शव फंदे पर लटकाया गया था, इस मामले के आरोपी एक दो दिन में पकड़े जाने की उम्मीद है।  इसके अलावा एनकेजे में युवक की हत्या के मामले से भी पुलिस जल्द पर्दा उठाएगी इसके लिए टीम सक्रियता से काम कर रही है।
मयंक अवस्थी, एसपी

Created On :   1 April 2021 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story