गोसीखुर्द प्रकल्प में मिला दो दिन से लापता युवक का शव

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भंडारा गोसीखुर्द प्रकल्प में मिला दो दिन से लापता युवक का शव

डिजिटल  डेस्क, अडयाल (भंडारा) अडयाल थाना अंतर्गत ग्राम नेरला में रहनेवाला मंगेश श्रीकृष्ण आरिकर (30) नामक युवक पिछले दो दिन से लापता होकर उसकी खोजबीन चल रही थी। खोजबीन के दौरान शनिवार को शाम 6 बजे  गोसीखुर्द प्रकल्प के गहरे पानी में उसका शव मिला है। बताया जाता है कि मंगेश यह पिछले तीन वर्ष से पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था तथा प्रतिदिन प्रैक्टिस के लिए गांव के मैदान में जाता था। फिलहाल उसके आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल पाया है। इस घटना से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगेश आरिकर यह शुक्रवार को तड़के साढ़े चार-पांच बजे के दौरान घर में स्वयं का मोबाइल रखकर किसी को कुछ नहीं बताते हुए घर से निकल गया था। सुबह 8 बजे के दौरान उसकी मां ने परिसर में रहनेवाले उसके दोस्तों व रिश्तेदारों से पूछताछ की। इस बीच गांव के समीप होने वाले गोसीखुर्द के गहरे पानी के पास उसके कपड़े व चप्पल होने की जानकारी मिली थी। 

वह कपड़े व चप्पल उसके होने की पुष्टि परिवार के लोगों ने की थी। पश्चात इसकी जानकारी पुलिस व आपदा प्रबंधन विभाग को दी गई। जिसके चलते युवक का शव गहरे पानी में ही कहीं अटका होने का प्राथमिक अनुमान लगाकर अधिकारी व कर्मचारियों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जांच के दौरान शनिवार,17 दिसंबर को शाम 6 बजे के दौरान दो दिनों के पश्चात लापता युवक का शव गोसीखुर्द प्रकल्प के पानी में मिला है। इससे परिसर में शोक की लहर फैली है। बताया जाता है कि मंगेश यह पिछले तीन वर्ष से पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह गांव के ही संबंधित विद्यार्थियों के साथ प्रति दिन प्रैक्टिस के लिए गांव के मैदान पर सभी के साथ जाता था एवं ग्रीष्म काल में यह मित्र तैरने के लिए भी जाते थे। किंतु शुक्रवार को मंगेश ने गांव के किसी मित्रों को कुछ नहीं बताते हुए एवं मोबाइल भी घर में रखकर अकेला ही गहरे पानी की दिशा गया होगा ऐसा बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस आगे की छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर नागरिकों की भीड़ जुटी थी।

Created On :   18 Dec 2022 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story