संजय टाईगर रिजर्व में संदिग्ध अवस्था में मिला एक बाघिन टी-20 का शव 

Dead body of a tigress found in suspicious condition in Sanjay Tiger Reserve
संजय टाईगर रिजर्व में संदिग्ध अवस्था में मिला एक बाघिन टी-20 का शव 
संजय टाईगर रिजर्व में संदिग्ध अवस्था में मिला एक बाघिन टी-20 का शव 

डिजिटल डेस्क सीधी । जिले के संजय टाईगर रिजर्व एरिया के जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत खोरखा जंगल के चिरचिरी खोह मे फिर एक मादा बाघिन टी-20 का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को  तकरीबन 2.30 बजे पाया गया है। जिसकी सूचना संजय टाईगर रिजर्व के आला अधिकारियों को दी गई है। सूचना उपरांत सी सी यफ रीवा सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। और शव परिक्षण के लिये डाक्टरों की टीम का इन्तजार किया जा रहा है। ग्रामीणों सहित विभागीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बाघ का शव 15 दिन पुराना होने के कारण महज कंकाल ही बचा है। 
बराबर मिल रही थी रेडियो कालर की लोकेशन 
बताया जा रहा है कि बाघिन के गले मे लगे रेडियो कालर की लोकेशन ट्रैकिंग दल को बराबर मिल रही थी। बुधवार को ट्रैकिंग दल सिगनल के आधार पर घटना स्थल के नजदीक पहुंचा तो लोकेशन नजदीक मिलने और किसी प्रकार की हलचल नहीं होने पर पास जाकर देखने पर बाघिन का सडा गला शव पडा था। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है की बाघिन टी-20 की मौत कैसे हुई है। जबकि बाघिन के शव के नजदीक ही एक मवेशी का शव भी पडा है। फिलहाल विभाग कागजी कार्यवाही में जुटा हुआ है। जबकि मीडियाकर्मियों को घटना स्थल पर जाने से दो किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया है। ग्रामीणों को भी घटना स्थल पर नहीं जाने दिया जा रहा है।

Created On :   17 Oct 2019 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story