लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या हाइवे के किनारे मिली लाश

Dead body found on the side of the highway after beating a young man with sticks
लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या हाइवे के किनारे मिली लाश
सतना लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या हाइवे के किनारे मिली लाश

डिजिटल डेस्क, सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत पाल मोड़ के पास युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जिसकी हत्या लाठी-डंडों और नुकीले औजार से हमला कर की गई है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने बताया कि मंगलवार सुबह पाल टोल प्लाजा से लगभग 5 सौ मीटर दूर हाइवे के किनारे एक व्यक्ति की लाश पड़े होने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई, मगर कपड़ों की तलाशी लेने पर पहचान का कोई प्रमाण नहीं मिला, ऐसे में आसपास के गांवों में पूछताछ कराई गई। तब पता चला कि उक्त युवक का नाम जय भोसले (35) है, जिसका संबंध घुमक्कड़ जनजाति से है। मूलत: महाराष्ट्र के वर्धा जिले का रहने वाला जय पिछले काफी समय से अमरपाटन के उमरी-शिवराजी गांव के बाहर स्थित बगीचे में तम्बू तानकर निवासरत था। पूरा परिवार मजदूरी और भिक्षा मांगकर जीवनयापन  करता था। 
पत्नी से झगड़े के बाद तम्बू से  निकला ---
शिनाख्त होने के बाद परिजनों को बुलाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि सोमवार की रात को लगभग 1 बजे पत्नी से बहस के बाद जय भोसले तम्बू से निकल आया था। इसके बाद ही अज्ञात व्यक्ति अथवा व्यक्तियों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट करने के बाद शरीर पर जगह-जगह नुकीले औजार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मारपीट में युवक का सिर फट गया तो दोनों पैर और दाएं हाथ पर नुकीली चीज से छेदने के निशान थे, पीठ पर भी पिटाई के चिन्ह साफ नजर आ रहे थे। हत्याकांड की जांच के लिए रीवा से पुलिस के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला के साथ ही सतना से फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया था, जिनके द्वारा तमाम जरूरी साक्ष्य संकलित करने के पश्चात शव को मरचुरी भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं पुलिस ने हत्या की जांच शुरू करते हुए टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो मुखबिरों के जरिए भी पतासाजी शुरू कर दी है। टीम को कुछ सुराग भी मिल चुके हैं। पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है।

Created On :   20 July 2022 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story