- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नरसिंहपुर
- /
- कचरा गाड़ी में डालकर ले गए शव,...
कचरा गाड़ी में डालकर ले गए शव, मानवता हुई शर्मसार
डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । जिला मुख्यालय पर शव वाहन की व्यवस्था होने के बावजूद इसका उपयोग नहीं हो रहा है। अज्ञात शव बरामद होने पर कभी नगरपालिका का कचरा वाहन तो कभी किसानों के ट्रेक्टर के माध्यम से शव लाया जाता है। स्टेशन थाना क्षेत्र के ग्राम खमतरा में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने पर फिर मानवता शर्मसार हुई। उसे नगरपालिका के कचरा ढोने वाले वाहन से पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। वहीं रेडक्रास सोसायटी का लाखों की लागत वाला शव वाहन और मर्चुरी बाक्स खुले आसमान के नीचे व्यर्थ खड़े कबाड़ हो रहे हैं, इनका कोई उपयोग नहीं होना व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि रेडक्रास सोसायटी के पास 3-4 वाहन है, जिनको चलाने के लिए ड्रायवर भी नियुक्त है, लेकिन वर्तमान में रेडक्रास की व्यवस्थाएं स्वयं अव्यवस्था के घेरे में है जिसके कारण रेडक्रास के इन वाहनों को चलाने वाले वाहन चालक अधिकारियों के वाहन चलाने की ड्यूटी में तैनात हैं।
10 दिन पुराना है शव
स्टेशनगंज थाना अंतर्गत खमतरा बायपास के पास एक गन्ने के खेत के समीप 8-10 दिन पुरानी लाश मिली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम हेतु नगरपालिका के कचरा ढोने वाले वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया। स्टेशनगंज थाना प्रभारी महेश सुनैया ने बताया कि मृतक 35-40 वर्ष का युवक है। शव सड़-गल जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
अस्पताल परिसर में खड़ा शव वाहन
रेडक्रास सोसायटी का एक शव वाहन लंबे समय से जिला अस्पताल परिसर में खड़ा हुआ है। इसके समीप ही दो मर्चुरी बाक्स भी अपने हाल पर यहां रखे हुए हैं। खुले आसमान के नीचे लाखों की लागत वाला कीमती सामान कबाड़ हो रहा है। इनका सदुपयोग हो तो ऐसे हालात न बनें।
इनका कहना है
रेडक्रास सोसायटी का शव वाहन क्यों खड़ा हुआ है इसकी जानकारी ली जाएगी। आगामी समय में इस तरह की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए संबंधितों को ताकीद की गई है।
दीपक सक्सैना कलेक्टर नरसिंहपुर
Created On :   4 Feb 2020 3:18 PM IST