दिनदहाड़े सेंधमारी... सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन नकाबपोश

दिनदहाड़े सेंधमारी... सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन नकाबपोश
छिंदवाड़ा दिनदहाड़े सेंधमारी... सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन नकाबपोश

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।पांढुर्ना के रानीदुर्गावती वार्ड में दिनदहाड़े सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने १२ लाख रुपए की चोरी की थी। घटनास्थल से आठ किमी दूर कलमगांव के समीप स्थित जय उदगार ऑईल इंडस्ट्रीज में लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्धों की तस्वीरें कैद हुई है।
बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर १ बजकर ४० मिनट पर सुरेन्द्र ईशपुनियानी के घर तक चोर बाइक से पहुंचे थे। बाइक सवार तीन युवकों में से एक ने मास्क और दो ने दुपट्टे से चेहरा छिपा रखा था। बदमाशों की अंतिम सीसीटीवी फुटेज २ बजकर ३ मिनट पर कलमगांव स्थित जय उदगार ऑईल इंडस्ट्रीज में लगे कैमरों में कैद हुई है। पीडि़त परिवार ने सभी फुटेज पुलिस को सौंपे है। सोमवार को एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जब्त  किए है। टीआई केएस परते का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले छह माह में सूने आवास में सेंधमारी की छह से अधिक घटनाएं हो चुकी है।
खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे का रिकार्डर-
शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका और पुलिस ने संयुक्त रूप से तीन शेर चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। मेंटेनेंस के अभाव में पिछले डेढ़ महीने से सीसीटीवी कैमरे का रिकार्डर खराब पड़ा है। इस वजह से चोरों की फुटेज इन कैमरों में कैद नहीं हो पाई है। नपा कर्मचारियों के अनुसार रिकॉर्डर सुधार कार्य के लिए भेजा गया है।

Created On :   30 Aug 2022 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story