- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया जिले के 94 गांवों में...
गोंदिया जिले के 94 गांवों में मंडरा रहा संक्रामक बीमारियों का खतरा
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले से बहने वाली वैनगंगा, बाघ, बहेला, पांगोली, चुलबंद एवं गाढ़वी नदी किनारे बसे 94 गांवों में बारिश के दिनों में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। जिसके नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन वर्षों में होने वाली संक्रामक बीमारियों के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सर्वे किया गया। जिसमें आगामी बारिश के दिनों में 94 गांवों में संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका जताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैनगंगा नदी किनारे बसे गांव डांर्गोली, किन्ही, ब्राम्हणटोला, पुजारीटोला, कासा, मरारटोला, बलमाटोला, देवरी, तेढ़वा, माकड़ी, धापेवाडा, मुरदाडा, भादुटोला, महालगांव, बिरसोला, लोधीटोला, पिपरिया, बोंडरानी, करटी, किंडगीपार, मांढवी, घाटकुरोडा, सावरा, इंदोरा बु., अर्जुनी, बघोली, बाघनदी किनारे बसे चांदोरी, कवलेवाडा, बिहरीया, चांदोरी खुर्द, धामनगांव, सतोना, कोरणी, बनाथर, छिपीया, कटंगटोला, बडगांव, जीरूटोला, शंभुटोला, माल्ही, मोहनटोला, मानेकसा, चिचटोला, सावंगी, सरकारटोला, नर्सरी, मुंडीपार, पिपरटोला, घाटटेमनी, बनियाटोला, कडौतीटोला, भजेपार, साखरीटोला, झालिया,बहेला नदी किनारे बसे पठानटोला, ढिवरटोला, धानोली, पांगोली नदी किनारे बसे, माडीपार, मसीटोला, हलबीटोला, नवाटोला, गल्लाटोला, खेडेपार, नवेगांव, आंभोरा, वडेगांव, बरबसपुरा, फुलचूर, चुलबंद नदी किनारे बसे पडसगांव, विहीरगांव, बोंडगांव, मीरेगांव, सुपनाडा, पिपरी, म्हसवानी एवं गाढ़वी नदी किनारे बसे गोंगले, सितेपार, घाटबोरी, कोदामेडी, तिड़का, सुरबन, बोंडगांव, चिचोली, करांडली, खोकरी, दिनकर नगर, पुष्पनगर एवं जरूघाटा सहित ठाणेगांव, ईडदा, नवेगांवबांध, नकटीटोला एवं ककोडी में संक्रामक बीमारियां फैल सकती है। जिन्हें रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है। बताया गया है कि नदियों के बाढ़ का पानी पेयजल में मिल जाने के कारण पेयजल दूषित होने पर विभिन्न संक्रामक बीमारियां
फैलती है। जिससे निपटने की प्रशासन ने तैयारी की है।
विशेष दस्ते का किया गठन
बारिश के दिनों में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने वाले मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने व बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए विशेष शीघ्र प्रतिसाद पथक का गठन किया गया है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र एवं जिला अस्पतालों को पर्याप्त मात्रा में औषधियां उपलब्ध रखने की सूचना भी दी गई है।
डा.श्याम निमगडे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, गोंदिया
Created On :   24 Jun 2019 1:49 PM IST