दमोह उपचुनाव - जलसंकट पर बिफरी महिलाएं ,सड़क पर खाली कुप्पे रख दी चेतावनी, पानी नहीं तो वोट नहीं के लगाए नारे

Damoh by-election - Women baffled at watercourse, warns of empty blankets on the road
दमोह उपचुनाव - जलसंकट पर बिफरी महिलाएं ,सड़क पर खाली कुप्पे रख दी चेतावनी, पानी नहीं तो वोट नहीं के लगाए नारे
दमोह उपचुनाव - जलसंकट पर बिफरी महिलाएं ,सड़क पर खाली कुप्पे रख दी चेतावनी, पानी नहीं तो वोट नहीं के लगाए नारे

डिजिटल डेस्क दमोह । विधानसभा उपचुनाव के मतदान के पहले मूलभूत समस्याओं को लेकर आक्रोशित जनता सडक़ों पर उतरने लगी है। शहर के गौपुरा वार्ड में पानी की समस्या से जूझ रहीं महिलाओं ने मंगलवार को सडक़ पर खाली कुप्पे रखकर प्रदर्शन किया। साथ ही पानी नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए और मतदान दिवस तक पानी की समस्या हल नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी। प्रदर्शन की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचीं तहसीलदार बबीता राठौर ने वार्डवासियों को आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। प्रदर्शन कर रही वार्ड की महिलाओं ने बताया, लंबे समय से वार्ड में पानी की समस्या है। अब तक वार्ड में पाइपलाइन तक नहीं है। वार्ड के लोग बूंद-बूंद पानी को मोहताज हैं। 
एक हजार आबादी वाले गौपुरा वार्ड में अब तक पानी की पूर्ति एक कुएं से होती थी, लेकिन अब वह भी सूखने की कगार पर है। प्रदर्शन कर रहीं रामवती, पुष्पा अहिरवार, सीता जाटव आदि ने बताया, वार्ड में चालू एक हैंडपंप से सभी को सिर्फ दो-दो कुप्पे पानी मिलता है। इतने पानी में गुजारा मुश्किल है। ऐसे में कुछ परिवार पानी खरीदकर काम चला रहे हैं। यहां मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत पाइपलाइन स्वीकृत है, लेकिन अब तक लाइन बिछाने का काम तक शुरू नहीं हुआ।  
 

Created On :   7 April 2021 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story