- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- साढ़े पांच लाख का इनामी डकैत गौरी...
साढ़े पांच लाख का इनामी डकैत गौरी यादव एनकाउंटर में ढेर ,ए के 47 राइफल बरामद
डिजिटल डेस्क सतना। जिले के चित्रकूट की यूपी और एमपी के तराई अंचल में आंतक का पर्याय रहे साढ़े पांच लाख के इनामी दुर्दांत दस्यु सरगना गौरी यादव उर्फ उदयभान निवासी बिलहरी थाना बहिलपुरवा, जिला चित्रकूट, उत्तर प्रदेश को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया । जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर यूपी एसटीएफ ने शनिवार की 3-4बजे के बीच बहिलपुरवा थाना इलाके में माडो बंधा के पास मारे डकैत और उसके साथियों को घेर कर संरेंडर करने के लिए ललकारा मगर डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी,तब जवाबी कार्रवाई में गैंग लीडर गौरी यादव पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया, जबकि उसके बाकी साथी भाग निकले।
ए के 47 राइफल बरामद
एनकाउंटर में मारे गए डकैत गौरी यादव के कब्जे से पुराने मॉडल की एक ए-के 47 रायफल के साथ 12 बोर की डबल बैरल बंदूक,2 देशी कट्टे समेत एक सैकड़ा से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
8 साल पहले दूसरी बार थामी बंदूक
डकैत ददुआ और ठोकिया की काट के लिए यूपी एसटीएफ ने गौरी यादव को जंगल में उतारा था,मगर बाद में उसने अपराध का रास्ता पकड़ लिया। वर्ष 2009 में यूपी एसटीएफ के हाथों गिरफ्तार हुआ और जेल गया,मगर जमानत पर बाहर आते ही डकैत गौरी यादव ने फिर तराई का रास्ता पकड़ लिया और चोरी के आरोपी को पकडऩे बिलहरी गांव आए दिल्ली पुलिस के दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दिया था। गौरी पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 लाख और मध्य प्रदेश सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था, दोनों राज्यों में डकैत 60 से ज्यादा अपराध दर्ज थे।
तराई के लोगो ने ली राहत की सांस
डकैत गौरी यादव के मारे जाने के साथ ही तराई में सूचीबद्ध डकैत गिरोह का भी हुआ अंत ।वही दशकों से डकैतों के आतंक के साए में जी रहे तराई के वाशिंदों को मिली दहशत से बड़ी राहत ।
Created On :   30 Oct 2021 2:26 PM IST