साइकिलिस्ट प्रतिभा ङ्क्षसह ने कड़ी धूप में 4 घंटे

Cyclist Pratibha Singh spent 4 hours in scorching sun
साइकिलिस्ट प्रतिभा ङ्क्षसह ने कड़ी धूप में 4 घंटे
सतना साइकिलिस्ट प्रतिभा ङ्क्षसह ने कड़ी धूप में 4 घंटे

डिजिटल डेस्क, सतना। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और साइकिलिस्ट प्रतिभा सिंह ने रविवार को  ३८ डिग्री अधिकतम तापमान के बीच साइकिल से १०० किलोमीटर की लंबी दूरी महज ४ घंटे ५१ मिनट में पूरी कर कमाल कर दिया।  सतना साइकिलिंग क्लब की इस स्पर्धा में 7 साइकिलिस्ट शामिल हुए। यह पहला मौका था जब किसी महिला साइकिलिस्ट ने हिस्सेदारी दर्ज कराई। उल्लेखनीय है,  सतना साइकिलिंग क्लब  
 आडॉक्स इंडिया रेडोंनेयर्स एवं आडॉक्स क्लब पर्सियन से संबद्ध है।  साइकिलिंग क्लब के राइड रेस्पोंसिबल शैलेन्द्र नेमा ने बताया कि ब्रेवट सिविल लाइन्स सतना से  शुरु होकर देवेंद्र नगर  के आगे पन्ना जिले के नया गांव  पहुंची और इसी रास्ते से वापस एमपीटी के भरहुत होटल पहुंची। 
 ये भी थे साथ में :----
लंबी दूरी की इस साइकिल स्पर्धा में  साइकिलिंग क्लब के सचिव वीरेंद्र सिंह रावल, विवेक जानवानी , राहुल मल्होत्रा , अमित अग्रवाल समेत पहली बार भाग लेने वाले  २ नए साइकिलिस्ट वैभव नायक एवं निखिल जैन ने भी सफलतापूर्वक दूरी तय की। इस प्रतियोगिता को कामयाब बनाने में विक्रम सिंह चौहान , पंकज यादव एवं अरुण विश्वकर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई।

Created On :   21 March 2022 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story