अब बाइक की तरह फर्राटे से दौड़ेगी साइकिल , गड़चिरोली के युवक ने बनाई ई-साइकिल

Cycle will run from speed, gadchiroli youth makes e-bicycle
अब बाइक की तरह फर्राटे से दौड़ेगी साइकिल , गड़चिरोली के युवक ने बनाई ई-साइकिल
अब बाइक की तरह फर्राटे से दौड़ेगी साइकिल , गड़चिरोली के युवक ने बनाई ई-साइकिल

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। कम समय में जल्दी पहुंचने के लिए इन दिनों आमतौर पर मोटर साइकिल या फिर अन्य दुपहिया का ही उपयोग अधिक हो रहा है, जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है।  इस कारण पर्यावरण को बचाने और पेट्रोल की बचत करने के लिए अब तक कई प्रयास किए गए। लेकिन  इन प्रयासों को सफलता नहीं मिल पायी है।  आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले के चामोर्शी तहसील निवासी युवक दिनेश दुबे ने पर्यावरण को बचाने व प्रदूषण कम करने के लिए एक ई-साइकिल इजाद की है। बैटरी पर दौडऩे वाली यह ई-साइकिल मोटरसाइकिल की तरह ही दौड़ती है। पेट्रोल की बचत और पर्यावरण को बनाए रखने के लिए दिनेश द्वारा बनायी गयी यह ई-साइकिल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 

पोल्यूशन होगा कम

बताया जाता है कि चामोर्शी तहसील के ग्राम तलोधी में बिजली वितरण कंपनी के कार्यालय में टेक्नेशियन के रूप में कार्यरत और चामोर्शी के मार्कंडपुरा वार्ड क्रमांक 3  निवासी दिनेश दुबे पिछले अनेक दिनों से पर्यावरण को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। मोटर साइकिल की संख्या बढ़ने के कारण पर्यावरण दूषित होने लगा है, जिससे जन स्वास्थ्य भी खतरे में आन पड़ा है। इससे निजात पाने के लिए दिनेश के मन में ई-साइकिल बनाने का विचार आया। उन्होंने बैटरी पर चलने वाली ई-साइकिल तैयार करने की योजना बनायी। केवल 8 दिनों में ही उन्होंने यह साइकिल निर्माण की। यह ई-साइकिल 40 कि.मी. तक का सफर तय कर सकती है। साइकिल की बैटरी को चार्ज करने के लिए केवल 5 घंटे का समय लगता है। साथ ही इस साइकिल पर तकरीबन 90 किलो का वजन भी ढोया जा सकता है। बाजार में इस तरह की ई-साइकिलें आसानी से खरीदी जा सकती है। लेकिन दिनेश द्वारा बनायी गयी ई-साइकिल आम नागरिकों के लिए काफी सस्ती होने से पर्यावरण को बचाया जा सकता है। वर्तमान में दिनेश की यह ई-साइकिल सभी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। सरकार से इस ई साइकिल पर ध्यान देकर आम जनता के लिए लाने के लिए प्रयास करने की मांग गांव के लोग कर रहे हैं।

Created On :   2 Jan 2020 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story