गांव में फैला करंट, चार झुलसे, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

Current spread in the village, four scorched, angry villagers jammed the highway
गांव में फैला करंट, चार झुलसे, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम
छिंदवाड़ा गांव में फैला करंट, चार झुलसे, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के ग्राम महुआखेड़ा में मंगलवार को फैले बिजली करंट से गांव का एक युवक समेत तीन बहने बुरी तरह झुलस गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीण बीते एक माह से शार्ट सर्किट की घटना को लेकर शिकायत कर रहे थे। जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी के कारण हुए हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। करंट से झुलसे युवक की हालत गंभीर होने से उसे नागपुर रेफर किया गया है। जबकि तीनों बहनों का उपचार स्थानीय अस्पताल में जारी है।
जानकारी अनुसार अमरवाड़ा से लगे ग्राम महुआखेड़ा में ११ केवी की बिजली लाइन से सटकर एक अन्य बिजली लाइन टोल प्लाजा की तरफ डाली गई है। इन दोनों बिजली लाइनों के तारों की टकराहट की वजह से गांव में बीते एक माह से शार्ट सर्किट की घटनाएं बढ़ गई हैं। मंगलवार दोपहर १२ बजे करीब चंद्रकात पिता राजेश सिंगोतिया (३०) खेत में ट्रैक्टर चला रहा था। शार्ट सर्किट से खेत के एक कोने की फसल में आग लग गई थी। इस आग को फैलने से बचाने के लिए उसने कल्टीवेटर से आग के आसपास क्यारी बनाने का प्रयास किया। इसी दौरान बिजली का तार उसके ऊपर गिरने से वह ८० प्रतिशत तक झुलस गया। इसी दौरान गांव के घरों में मीटर पिघल गए, इलेक्ट्रानिक सामानों में करंट फैल गया। लोग घरों से निकलकर बाहर भागने लगे थे, तभी सूर्यवंशी परिवार की तीन बेटियां भूमिका, प्रियंका और आरती सूर्यवंशी शटर पकडक़र खड़ी थीं जो कि करंट लगने से झुलस गई। हादसे के बाद इन बेटियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि गंभीर युवक को जिला अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया है।
दहल गया पूरा गांव, चारों तरफ फैल गया था करंट
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार दोपहर घरों के मीटर पिघल नीचे गिरने लगे थे। टीवी, फ्रीज, कूलर, पंखों में आग लग गई। बिजली के खंबों और घरों में भी बिजली का करंट फैल गया था। लोग जान बचाने घरों से बाहर निकल आए थे। पीडि़त इंद्र कुमारी सूर्यवंशी, विपिन मालवीय, राजेंद्र साहू, राम कुमार सूर्यवंशी, संजू सूर्यवंशी, राजू सूर्यवंशी, अकाश सूर्यवंशी, उमेश सूर्यवंशी, सतीश सूर्यवंशी, शिव प्रसाद सूर्यवंशी सहित अन्य ने बताया कि अधिकांश घरों में ऐसा ही नजारा था, खेतों में भी आग लगी थी, लोग डरकर बाहर भाग रहे थे।
प्रशासन पर फूटा गुस्सा, ३ घंटे जाम रहा हाईवे
गांव में फैले बिजली करंट से गुस्साए ग्रामीणों ने करीब ३ घंटे तक छिंदवाड़ा- नरसिंहपुर नेशनल हाईवे को जाम रखा। ग्रामीणों का आरोप है कि एक माह से वे शार्ट सर्किट की घटनाओं को लेकर एसडीएम व विद्युत विभाग के अफसरों से शिकायत कर रहे हैं। किसी भी जिम्मेदार अफसर ने ग्रामीणों की समस्याएं नहीं सुनी। आज पूरा गांव करंट से झुलस रहा है। इस हादसे में करीब 10 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
अफसरों ने संभाली कमान, ग्रामीणों को मनाया
हाईवे पर चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने टीआई मोहन मर्सकोले पहुंचे थे। ग्रामीणों ने जब उनकी बात नहीं मानी तो फिर एसडीएम अभिषेक सराफ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विद्युत विभाग के अफसरों के साथ घटना स्थल का मुआयना किया। ग्रामीणों को मुआवजा व विद्युत लाइन को दुरुस्त करने का आश्वासन देकर मना लिया गया।

Created On :   16 March 2022 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story