पुलिस ने 2 लाख की कफ सिरप पकड़ी गई - ऑटो से हो रही थी तस्करी

Cuff syrup of 2 lakhs was caught - auto smuggling, accused arrested
पुलिस ने 2 लाख की कफ सिरप पकड़ी गई - ऑटो से हो रही थी तस्करी
पुलिस ने 2 लाख की कफ सिरप पकड़ी गई - ऑटो से हो रही थी तस्करी

 डिजिटल डेस्क सतना। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ताला पुलिस ने कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ ली, जिसकी तस्करी आटो में रखकर की जा रही थी। मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार शाम को गश्त के दौरान मादक पदार्थ की खेप बेला से गोविंदगढ़ ले जाने का सुराग मिला था, लिहाजा मातहत अमले के साथ खजुरी तिराहे पर नाकाबंदी कर ली गई। इसी दौरान एक ऑटो रिक्शा सामने से आया, जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें कागज के 4 बड़े कार्टूून के अंदर 480 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरप हाथ लग गया।
होगा पूरे गिरोह का पर्दाफाश
 मौके से ऑटो चालक राजकिशोर खटिक उर्फ गोलू पुत्र स्वर्गीय रामलाल खटिक निवासी बेला थाना रामपुर बाघेलान को भी पकड़ लिया गया। आरोपी के पास सिरप की खरीदी-बिक्री और परिवहन से जुड़े कोई भी दस्तावेज नहीं मिले, तब मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 की धारा 5/13 के तहत कायमी की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई बीएल रावत, प्रधान आरक्षक हेमचंद्र सिंह और आरक्षक प्रमोद पांडेय शामिल रहे। बताया गया है कि सिरप का बाजार मूल्य 2 लाख रूपए था, जबकि आटो की कीमत 60 हजार रूपए निकाली गई। आरोपी ने पूछताछ में माल लदवाने और पाने वालों के नाम, पते भी उगल दिए हैं जिन पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

Created On :   21 Sept 2019 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story