मादा तेंदुआ के साथ शावक का शव मिला -वन विभाग ने  पीएम उपरांत किया अंतिम संस्कार 

Cubs body found with female leopard - Forest department cremated after PM
मादा तेंदुआ के साथ शावक का शव मिला -वन विभाग ने  पीएम उपरांत किया अंतिम संस्कार 
मादा तेंदुआ के साथ शावक का शव मिला -वन विभाग ने  पीएम उपरांत किया अंतिम संस्कार 

डिजिटल डेस्क बालाघाट । बालाघाट रेंज के करीब 12 वें किमी अंतर्गत धापेवाड़ा सर्किल के अंतर्गत आने वाले आगरवाड़ा बीट के प्लांटेशन में शुकवार की शाम को वन अमले द्वारा गश्ती के दौरान जंगल में दो साल के नर शावक के साथ ही एक मादा  6 साल के तेंदुए शव देखा गया। शनिवार को वन विभाग द्वारा दोनो ही वन्य प्राणियों के शव का चिकित्सकीय  परीक्षण कराने के उपरांत शव का अंतिम संस्कार जंगल में कर दिया गया।
शरीर पर नही पाए गए चोट के निशान 
दक्षिण सामान्य वनमंडल के डीएफओ जी.के वरकड़े ने कहा दोनो शव के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नही पाए गए हैं। विभागीय तौर पर शव का पीएम कराने के उपरांत जांच की जा रही हैं, जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
पीएम रिपोर्ट बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा 
दूसरी तरफ एक साथ शावक एवं मादा तेंदुआ का शव मिलने के बाद जहरखुरानी से शिकार करने की संभावनाओ को भी जोड़कर देखा जा रहा हैं, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। हालाकि विभागीय तौर पर शिकार करने की संभावनाओं से प्रथम दृष्टया इंकार किया जा रहा हैं। शव के साथ किसी तरह से छेड़छाड़ या करेंट के निशान नहीं मिले हैं, बिसरा फारेंसिक लैंब भेजा जा रहा हैं। 
 

Created On :   23 Jan 2021 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story