क्रूरता... लावारिस मिले नवजात के शरीर पर चीटियों ने किए घाव, हाथ फैक्चर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
क्रूरता... लावारिस मिले नवजात के शरीर पर चीटियों ने किए घाव, हाथ फैक्चर



- एसएनसीयू में भर्ती बच्चे की हालत गंभीर, अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मोहखेड़ के पालाखेड़ स्थित ग्राम ककराई में पत्थरों के बीच दबे मिले नवजात की हालत में कोई सुधार नहीं है। नवजात के पूरे शरीर में चीटियों के काटने से गहरे घाव बन गए हैं। नवजात के दाएं हाथ में फैक्चर बताया जा रहा है। एसएनसीयू में भर्ती कर नवजात को इलाज दिया जा रहा है। बच्चे के स्वास्थ्य पर चिकित्सकों की टीम चौबीस घंटे नजर रखे हुए है।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.समता मलिक ने बताया कि सोमवार दोपहर नवजात को जब अस्पताल लाया गया था। उसके पूरे शरीर पर चीटियां थी। चीटियोंं के काटने से नवजात के शरीर पर गहरे घाव है। बच्चे की हालत काफी गंभीर है। नवजात के हाथ में फैक्चर लग रहा है। ऑक्सीजन सपोर्ट में होने की वजह से एक्सरे अभी नहीं कराया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को ककराई आनंदराव पवार के खेत से लगे नाले के समीप किसी निर्दयी ने पत्थरों के बीच नवजात को दबाकर छोड़ दिया था। आसपास खेल रहे बच्चों की नजर नवजात पर पड़ी तो ग्रामीणों की मदद से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया था। इमरजेंसी यूनिट से प्रधान आरक्षक प्रकाश राउत और वार्ड बॉय सुशील असराठी ने नवजात को एसएनसीयू में शिफ्ट कराया था।
पुलिस ने दर्ज किया मामला-
मोहखेड़ टीआई अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि नवजात को जन्म देकर उसे लावारिस हालत में छोडऩे वाली महिला की तलाश की जा रही है। पालाखेड़ निवासी श्रीमती द्रोपती नागलकर की शिकायत पर नवजात शिशु को लावारिस हालत में छोडऩे वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 317 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   22 Jun 2021 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story