सीआरएस ने किया भोमा-सिवनी-चौरई रेल खण्ड का गहन निरीक्षण

CRS did a thorough inspection of Bhoma-Seoni-Chaurai railway section
सीआरएस ने किया भोमा-सिवनी-चौरई रेल खण्ड का गहन निरीक्षण
सिवनी सीआरएस ने किया भोमा-सिवनी-चौरई रेल खण्ड का गहन निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, सिवनी । सिवनी होकर ब्रॉडगेज ट्रैक पर यात्री ट्रेनों के दौडऩे का सालों पुराना सपना अब जल्द साकार होने वाला है। ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के भोमा-सिवनी व सिवनी-चौरई सेक्शन का एसई सर्किल कोलकाता के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी(सीआरएस) सुवोमोय मित्रा ने शुक्रवार को लगातार साढ़े 9 घंटे तक गहन निरीक्षण किया। उन्होंने जहां मोटर ट्रॉली से रेलवे ट्रैक देखा, वहीं छोटे पुल-पुलिया, मेजर ब्रिज  व रेल फाटक पर रूककर निरीक्षण किया। दोपहर सिवनी आने के बाद सीआरएस निरीक्षण करते हुए सिवनी से चौरई स्टेशन तक गए। निरीक्षण के दौरान भोमा-चौरई के बीच 33 स्थानों पर उन्होंने मोटर ट्रॉली रूकवाई। शनिवार को भोमा से चौरई तक लगभग 54 किमी लंबे रेलखण्ड में सीआरएस स्पेशल ट्रेन का स्पीड ट्रायल होगा। निरीक्षण के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेल बिलासपुर जोन के वरिष्ठ अफसर सीर्ई कंस्ट्रक्शन, चीफ सिगनल इंजीनियर, चीफ इंजीनियर जनरल, सीएसटी कंस्ट्रक्शन व नागपुर डिवीजन के डीआरएम मनिंदर उप्पल आदि मौजूद रहे। 

आगे-आगे सीआरएस, पीछे अफसर 
सीआरएस मित्रा सुबह 7 बजे के लगभग भोमा स्टेशन पहुंचे। सुबह साढ़े 7 बजे से उनका मोटर ट्रॉली इंस्पेक्शन प्रारंभ होना था। नैनपुर की ओर से सीआरएस स्पेशल ट्रेन से बिलासपुर जोन व नागपुर डिवीजन के अफसरों के साथ भोमा आते ही सीआरएस पहले से तैयार मोटर ट्रॉली में सवार हुए। आगे-आगे उनकी मोटर ट्रॉली पटरियों पर दौड़ी, तो अन्य वरिष्ठ अफसर पीछे दूसरी मोटर ट्रॉलियों पर सवार रहे। सीआरएस ने 15 स्थानों पर मोटर ट्रॉली रोककर निरीक्षण किया। उन्होंने भुरकलखापा के पास स्थित मेजर ब्रिज का गहन मुआयना किया। रेलवे क्रॉसिंग भी देखी। 

बिफोर आए सिवनी, देखा स्टेशन
भोमा-सिवनी के बीच 20 किमी लंबे रेल खण्ड में सीआरएस को निरीक्षण करते हुए दोपहर डेढ़ बजे सिवनी स्टेशन पहुंचना था, लेकिन वे लगभग एक घंटे पहले ही सिवनी पहुंच गए। यहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया और अफसरों से विभिन्न जानकारियां लीं। सीआरएस स्टेशन मास्टर के कक्ष में भी गए और जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निर्देशित भी किया। सिवनी से दोपहर एक बजे के लगभग सीआरएस मोटर ट्रॉली से निरीक्षण करते हुए पीपरडाही स्टेशन की ओर रवाना हुए। रास्ते में उन्होंने वैनगंगा नदी पर बने मेजर ब्रिज का निरीक्षण किया। अण्डरब्रिज व अन्य पुल भी देखे। पीपरडाही स्टेशन का भी निरीक्षण किया।  

बदला प्लान चौरई तक किया निरीक्षण 
शुक्रवार को सीआरएस को पीपरडाही स्टेशन तक निरीक्षण करना था। पीपरडाही से चौरई तक 12 मार्च को उनको मोटर ट्रॉली से निरीक्षण करना था, लेकिन शुक्रवार को निरीक्षण करते हुए पीपरडाही पहुंचने के बाद सीआरएस ने अचानक प्लान बदल दिया। उन्होंने अफसरों से कहा कि वे चौरई तक निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पीपरडाही से चौरई तक उन्होंने निरीक्षण किया। सिवनी से चौरई तक सीआरएस ने 18 स्थानों पर मोटर ट्रॉली रूकवाकर निरीक्षण किया।  

आज 100 की रफ्तार से चलेगी सीआरएस स्पेशल 
कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी(सीआरएस) सुवोमोय मित्रा आज शनिवार की सुबह भोमा-चौरई के बीच सीआरएस स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल लेंगे। सीआरएस स्पेशल सुबह साढ़े सात बजे भोमा स्टेशन से रवाना होते ही तेज रफ्तार से सिवनी होते हुए चौरई पहुंचेगी। रेल सूत्रों के अनुसार सीआरएस स्पेशल ट्रेन 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक चलेगी। इससे पहले सुबह लगभग साढ़े पांच बजे सीआरएस अफसरों के साथ सीआरएस स्पेशल ट्रेन से भोमा के लिए चौरई से लिए रवाना होंगे, फिर भोमा से स्पीड ट्रायल शुरू होगा। स्पीड ट्रायल के चलते रेलवे ने आमजनों को आगाह किया है कि वे रेलवे ट्रैक पर अथवा रेलवे ट्रैक किनारे न जाएं। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।  

पहली बार सिवनी पहुंची टे्रन 
नैनपुर की ओर से भोमा आने के बाद सीआरएस स्पेशल ट्रेन को चौरई के लिए रवाना कर दिया गया था। सुबह 8 बजे के लगभग यह ट्रेन सिवनी से गुजरी। सुबह-सुबह पहली बार आई यात्री ट्रेन का रैक देखकर बड़ी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक व स्टेशन की ओर पहुंचे। हालांकि खाली डिब्बों वाली सीआरएस स्पेशल को बिना रोके यहां से सिवनी की ओर थ्रू निकाल दिया गया।

Created On :   12 March 2022 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story