हैलीकॉप्टर देखने उमड़ी लोगों की भीड़, व्यापारी ने खरीदे  दो हैलीकॉप्टर

Crowds of people gathered to see helicopters, businessman bought two helicopters
हैलीकॉप्टर देखने उमड़ी लोगों की भीड़, व्यापारी ने खरीदे  दो हैलीकॉप्टर
हैलीकॉप्टर देखने उमड़ी लोगों की भीड़, व्यापारी ने खरीदे  दो हैलीकॉप्टर


डिजिटल डेस्क सीधी। विंध्यक्षेत्र में हैलीकॉप्टर खरीदने वाले सीधी के अनिल गुप्ता पहले व्यापारी बन गए हैं। उन्होंने एक नहीं दो-दो हैलीकॉप्टर खरीदे हैं। इसमें से एक पांचसीटर हैलीकॉप्टर  सोमवार को पुणे से पहली बार सीधी लाया गया, जबकि दूसरा हैलीकाप्टर अभी पुणे में ही खड़ा है। 
बताया जाता है कि शहर में मेडिकल स्टोर एवं पेट्रोल पंप संचालन करने वाले व्यापारी अनिल गुप्ता ने व्यवसाय के लिहाज से हैलीकॉप्टर  खरीदे हैं। रविवार की सुबह करीब 11.45 बजे जब अनिल गुप्ता का हैलीकॉप्टर  शहर के एसआईटी कॉलेज परिसर में उतरा तो इसे देखने के लिए काफी संख्या में शहरवासी न कि पहुंच गये बल्कि कई लोगों ने हैलीकॉप्टर  के साथ सेल्फी भी ली। कॉलेज परिसर में बनाए गए हैलीपैड में व्यापारी द्वारा हैलीकॉप्टर  की विधि विधान से पूजा अर्चना करवाने के बाद उन्होंने परिजनो व ईष्ट मित्रों के साथ शहरी क्षेत्र में उड़ान भरी। उनके द्वारा करीब दस चक्कर शहरी क्षेत्र में लगाए गए। अनिल गुप्ता ने बताया कि यह हैलीकॉप्टर  5 मार्च तक सीधी रहेगा इसके बाद इसे भी वापस पुणे भेज दिया जाएगा। 

Created On :   2 March 2020 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story