बुजुर्ग के कपड़ों पर उल्टी कर पार किए 20 हजार रुपए

crossed 20 thousand rupees by vomiting on the clothes of the elderly
बुजुर्ग के कपड़ों पर उल्टी कर पार किए 20 हजार रुपए
सतना बुजुर्ग के कपड़ों पर उल्टी कर पार किए 20 हजार रुपए

डिजिटल डेस्क सतना। जैतवारा कस्बे में 2 बदमाशों ने बुजुर्ग के कपड़े पर उल्टी कर 20 हजार रुपए पार कर दिए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डांडीटोला निवासी कुशल सिंह 62 वर्ष, ने गुरूवार दोपहर को एसबीआई बैंक की ब्रांच और कियोस्क से 10-10 हजार रुपए निकालकर बैग में रख लिए तथा खरीददारी करने के लिए मंडी की तरफ निकल पड़े, तभी लगभग साढ़े 12 बजे पीछे से आए 20 वर्षीय युवक ने कपड़ों पर उल्टी कर दी, तो बुजुर्ग ने उसे पकड़ लिया और हैंडपम्प पर ले जाकर कपड़े साफ करने के लिए कहा। उन्होंने रुपयों का बैग बगल में ही रख दिया, लेकिन जब कुछ मिनट बाद पीछे देखा तो बैग गायब था। वहीं उल्टी करने वाला लड़का भी चंपत हो चुका था। 
सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग —-
तब बुजुर्ग ने फौरन थाने जाकर आपबीती सुनाई तो टीआई सुरभि शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गईं। उन्होंने घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाए, जिसमें 2 युवक पीडि़त का बैंक से ही पीछ करते दिख रहे थे, उनमें से एक ने कपड़ों पर उल्टी की और जानबूझकर पकड़ में आ गया। वहीं उसके साथी ने मौके का फायदा उठाकर बैग पार कर दिया। तीसरी आंख से मिले सुराग की मदद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Created On :   4 Feb 2022 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story