बारिश में भीगी करोड़ों की रासायनिक खाद व सीमेंट

Crores of chemical fertilizers and cement soaked in rain
बारिश में भीगी करोड़ों की रासायनिक खाद व सीमेंट
अकोला बारिश में भीगी करोड़ों की रासायनिक खाद व सीमेंट

डिजिटल डेस्क, अकोला। शहर के जंक्शन रेलवे स्टेशन से सटकर कार्यरत माल धक्के को हटाने के बाद उक्त माल धक्के को बोरगांव तथा शिवनी शिवापुर में स्थानांतरित किया गया। दलील यह दी गई थी कि माल धक्के के कारण वाहनों की भीड़ एवं दुर्घटना की संभावना बनी है। स्थानांतरण के बाद दोनों रेलवे स्टेशनों पर माल लदाई एवं उतराई के लिए लगने वाली सुविधा एवं व्यवस्था नहीं की गई। दक्षिण मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले शिवनी शिवापुर माल धक्के पर वर्षों बाद भी शेड नहीं बना नतीजा यह निकला की रविवार को जिले में हुई तेज बारिश के कारण शिवनी माल धक्के पर व्यापारियों द्वारा उतारी गई उर्वरकों की बोरियां तथा सिमेंट भीग जाने से व्यापारियों का करोड़ों का नुकसान हुआ है। 

यह है समस्या

अकोला शहर से कुछ दूरी  पर स्थित शिवनी शिवापुर तथा बोरगांव मंजू में माल धक्के का निर्माण किया गया है। अकोला रेल स्टेशन ऐसा जंक्शन है जिससे सेंट्रल तथा साऊथ सेंट्रल लाइन जुडी हुई है। रेल विभाग को अकोला से काफी बड़ी मात्रा में आय मिलती है। अकोला रेलवे स्टेशन के माल धक्के से जहां वाशिम तथा बुलढाणा जिले के लिए सरकारी राशन, खाद, लोहा, सिमेंट, भवन निर्माण सामग्री की लोडिंग व अनलोडिंग होती थी, माल धक्का दो स्थानों पर विभाजित होने के कारण अकोला शहर में आने वाले ट्रकों की संख्या भले ही कम हो गई है। लेकिन व्यापारियों के लिए परेशानी बढ गई है।  शिवनी में बने माल धक्के पर शेड़ तथा रोशनी की व्यवस्था नहीं है जिससे रात में आने वाली रैक से माल उतारने में काफी कठिनाई होती है। वहीं उतारा गया माल या लादने के लिए रखा गया माल खुले में पड़ा रहता है। रविवार को शिवनी माल धक्के पर रासायनिक खाद एवं सिमेंट की रैक पहुंची तैनात मजदूरों ने बोरियां उतारकर रखी किंतु सायंकाल 5 बजे से अचानक हुई तेज बारिश के कारण खुले में रखी गई बोरियां भीग गई जिससे सिमेंट पूरी तरह से बर्बाद हुआ। वहीं रासायनिक खाद की बोरियां भी भीगने से बहने लगी। जिससे व्यापरियों का करोड़ों का नुकसान हुआ है। इसलिए रेल प्रशासन अति तत्काल बारिश के मौसम में सामग्री को बचाने के लिए टीन शेड की व्यवस्था करवाए ऐसी मांग समीपस्थ औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों ने की है। 

Created On :   13 Jun 2022 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story