बेमौसम बारिश से 8 जिलों में 13729 हेक्टर की फसले हुई खराब

Crops of 13,729 hectares damaged in 8 districts due to unseasonal rains
बेमौसम बारिश से 8 जिलों में 13729 हेक्टर की फसले हुई खराब
 राज्य सरकार करेगी मदद बेमौसम बारिश से 8 जिलों में 13729 हेक्टर की फसले हुई खराब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रदेश में बेमौसम बारिश के कारण  8 जिलों में लगभग 13 हजार 729 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलों का नुकसान हुआ है। राज्य सरकार की ओर से आपदा प्रभावित किसानों को एनडीआरएफ की नई दरों के अनुसार मदद राशि प्रदान की जाएगी। प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटील ने विधान परिषद में यह आश्वासन दिया है।
बुधवार को सदन में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने कार्य स्थगन प्रस्ताव के जरिए बेमौसम बारिश से फसलों का हुए नुकसान का मुद्दा उठाया था। दानवे ने सरकार से आपदा प्रभावित किसानों को तत्काल मदद देने की मांग की।जबकि कांग्रेस सदस्य सतेज पाटील और राकांपा सदस्य शशीकांत शिंदे ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों को 50 प्रतिशत मदद तत्काल उपलब्ध कराए। फिर पंचनामा पूरा होने के बाद बचा हुआ 50 प्रतिशत राशि प्रदान करें। इस पर मंत्री पाटील ने कहा कि सरकार ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए पंचनामा के आदेश दिया था। प्राथमिक अनुमान के अनुसार नाशिक, धुलिया, पालघर सहित 8 जिलों में 13 हजार 729 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलों का नुकसान हुआ है।

Created On :   8 March 2023 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story