धान के खेत में घूम रहा था मगरमच्छ, देख गांववालों के हाथ पांव फूले

Crocodile was roaming in the paddy field, rescue
धान के खेत में घूम रहा था मगरमच्छ, देख गांववालों के हाथ पांव फूले
चंद्रपुर धान के खेत में घूम रहा था मगरमच्छ, देख गांववालों के हाथ पांव फूले

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। अजयपुर गांव समीप खेत खलियान में आये मगरमच्छ को रेस्क्यू ऑपरेशन कर वनविभाग व इको-प्रो वन्यजीव रेस्क्यू दल के सदस्यों ने पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प के बफर क्षेत्र के चंद्रपुर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत वलनी राउंड के अजयपुर गांव के खेत खलियान में पिछले दोन-तीन दिन से मगरमच्छ होने की जानकारी वनविभाग को मिली थी। वर्तमान में खेत में धान फसल है। किसान खेत में काम करते हैं, जिससे उन्हंे मगरमच्छ दिखाई दिया। खेत खलियान के बीच  नाले में मगरमच्छ था। करीब 7-8 फीट लंबाई का मगरमच्छ नाले में वनस्पति और बड़े घास में था।  जानकारी मिलते ही वनरक्षक सुधीर बोकडे ने घटनास्थल पहुंचकर इसकी जानकारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी स्वाति म्हैसकर को दी।  उन्होंेने वनकर्मचारी के साथ पहुंचकर स्थिति नियंत्रण में लाई। खेत खलियान में मगरमच्छ का रेस्क्यू करना आवश्यक होने की बात पूर्व मानद वन्यजीव रक्षक बंडू धोतरे को दी गई। वह इको-प्रो वन्यजीव संरक्षक दल के सदस्य साथ लेकर मौके पर पहुंचे। इको-प्रो टीम व चंद्रपुर बफर के वनकर्मचारी ने आरएफओ स्वाति  म्हैसकर के मार्गदर्शन में उक्त रेस्क्यू ऑपरेशन सफल किया गया।  मगरमच्छ का ताड़ोबा पशुवैद्यकीय अधिकारी डा.कुंदन पोडशेलवार ने जायजा लिया। मगरमच्छ की स्थिति अच्छी होने से ताड़ोबा बफर के बांध में उसे छोड़ा गया । वनपरिक्षेत्र अधिकारी मून, रेस्क्यू टीम में चंद्रपुर बफर के ऎस.आर. घागरगुंडे, जी.डब्लू. वरगंटीवार, यू.जी. गाठले, एम.बी. नागोसे, एस.जी. चौरे, जी.जे. दीवटे, ए.बी. गेडाम, जे.एम. माहुलीकर, बी.एस. टेंभेकर, एस.डी. पाटील , इको-प्रो के बंडू धोतरे, राजेश व्यास, अमोल उत्तलवार, जयेश बैनलवार, वैभव मडावी, निशांत चहांदे शामिल थे। आपरेशन में वनमजदूर व नागरिकों ने सहयोग किया।

 

Created On :   7 Nov 2021 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story