क्रिकेट सट्टा: पांचवे आरोपी की तलाश, कॉल डिटेल भी खंगाल रहे

Cricket betting: Search for fifth accused, also checking call details
क्रिकेट सट्टा: पांचवे आरोपी की तलाश, कॉल डिटेल भी खंगाल रहे
छिंदवाड़ा क्रिकेट सट्टा: पांचवे आरोपी की तलाश, कॉल डिटेल भी खंगाल रहे

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सौंसर-लोधीखेड़ा के बार्डर पर आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। इसके अलावा पुलिस पांचवे आरोपी की तलाश में जुटी है, जो कि इस कारोबार से जुड़े बुकी व खाईबाजों का काला चिट्ठा खोल सकता है। सूत्रों की माने तो जिले में नागपुर और इंदौर और भोपाल के बुकी लाइन उपलब्ध करा रहे हैं, जबकि छिंदवाड़ा, परासिया के बड़े खाईबाज इस कारोबार में अपना पैसा रोटेड कर रहे हैं।
जानकारी अनुसार १५ अप्रैल को सौंसर पुलिस ने बेरडी स्थित गायकवाड़ के खेत से क्रिकेट सट्टे पर दांव लगवा रहे आरोपी सागर पिता पुरुषोत्तम ठाकरे, रविकांत पिता धनराज करभाजने, नितिन पिता धनराज करभाजने और मंगेश पिता गणपत खेडाइत को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से २५ हजार रुपए नगद, ८ एंड्राइड फोन, ३ कीपेड फोन और एक रजिस्टर मिला था। रजिस्टर के करीब १५ पन्नों में डेढ़ सौ लोगों के नाम कोडवर्ड में लिखे थे। इन कोडवर्ड के बाद गेम में लगाए गए दांव की भी एंट्री की गई थी। इस पूरे कारोबार का मास्टरमाइंड पांचवा आरोपी बेरडी निवासी राकेश सुदा बताया जा रहा है। जो कि पुलिस की रेड के बाद से फरार है। पुलिस जब्त किए गए मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाल रही है। सूत्रों की माने तो इस मामले में नागपुर, भोपाल, इंदौर के बुकी और छिंदवाड़ा के बड़े खाईबाजों के चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।
सिवनी से भी चला रहे सट्टे का कारोबार
आईपीएल मैच पर सट्टे का कारोबार अब हाईटेक हो गया है। खिलाडिय़ों को आईडी पासवर्ड देकर मैच में दांव लगवाए जाते हैं। जिसमें नगद रुपए देकर क्वाइन खरीदे जाते हैं। सटोरिए सिवनी, छिंदवाड़ा में अलग-अलग जगह ठिकाने बनाकर कारोबार चला रहे हैं। युवाओं को एजेंट की तरह इस्तेमाल कर सट्टा कारोबारी शहर समेत जिले में बड़ा नेटवर्क फैला चुके हैं।
शहर और परासिया के दो बड़े चेहरे भी संदेह के घेरे में
विश्वस्त सूत्रों की माने तो शहर के शराब कारोबार से जुड़े एक बड़े चेहर का इस कारोबार में पैसा रोल होने की जानकारी पुलिस को मिली है। इसके अलावा नागपुर रोड निवासी सट्टे का बड़ा कारोबारी भी इस खेल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। परासिया के बड़े सटोरिए के नागपुर से सट्टे का कारोबार चलाने के भी सुराग मिले हैं। हालांकि पुलिस हाईटेक हो चुके सटोरियों को पकडऩे में नाकाम है।
इनका कहना है
फरार आरोपी राकेश सुदा की तलाश की जा रही है। फरार आरोपी से ही इस मामले में कई अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीद है। जब्त मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाली जा रही है।
 

Created On :   20 April 2022 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story