47 किमी सड़क के बीच-बीच में आने लगी दरारें, वाहन चालक हो रहें हादसे का शिकार

Cracks started coming in the middle of 47 km road, drivers are becoming victims of accident
47 किमी सड़क के बीच-बीच में आने लगी दरारें, वाहन चालक हो रहें हादसे का शिकार
रामपायली 47 किमी सड़क के बीच-बीच में आने लगी दरारें, वाहन चालक हो रहें हादसे का शिकार

डिजिटल डेस्क ,रामपायली. । ढाई साल के भीतर ही 97 करोड़ की लागत से बनी 47 किमी सड़क के  धुर्रे उडऩे लगे है, इस संबंध में विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराए जाने के बाद भी इस संंबंध में अब तक किसी प्रकार के सकारात्मक कदम नही उठाए जा सके है। हैरानी की बात तो यह है कि उक्त  मार्ग मप्र और महाराष्ट्र राज्य सीधे जोड़ता है जिससे मार्ग पर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है। क्षेत्रवासियों के अनुसार गर्रा से वारासिवनी, मेंहदीवाड़ा, कौलीवाड़ा, झालीवाड़ा, रामपायली, खैरलांजी होते हुए मोवाड़ तक इस सड़क का निर्माण ढाई साल पहले किया गया हंै, लेकिन करोड़ों की लागत से बनी यह सड़क दम तोडऩे लगी है। उक्त सड़क पर जगह-जगह दरारें आने लगी है,जिसके चलते वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो रहें है।
अफसर नही दे रहे ध्यान
ढाई साल के भीतर ही खराब हो रही सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन अब तक सड़क पर उभर आए गड्ढ़ो की भरपाई नही कराई जा सकी है। इस संबंध में रामपायली क्षेत्र के रजनीश नकासे, डेविड सेलोकर, राजू सेलोकर, मुन्नू दुबे, किरणसिंह बैस, केवल शिवहरें का कहना रहा कि सड़क बनने के बाद विभागीय तौर पर किसी प्रकार की सुध नही ली जा रही है। इन ग्रामीणजनो का कहना रहा कि चंद सालों में ही सड़क में आ रही दरारों के चलते सड़क निर्माण  की गुणवत्ता को लेकर भी सवालिया प्रश्न उठने लगे है। 
महाराष्ट्र राज्य को जोड़ता है मार्ग 
गर्रा से वारासिवनी, रामपायली, खैरलांजी होते हुए उक्त मार्ग तुमसर महाराष्ट्र राज्य को जोड़ता हैं। यहां पर सड़क बनने के बाद से यातायात का दबाव भी काफी हद तक बढ़ गया ऐसी स्थिति में ढाई साल के भीतर ही सड़क के धुर्रे उडऩे के कारण रात्रि के दौरान दो पहिया वाहन चालको को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खराब सड़क के मरम्मत को लेकर लोनिवि के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो संपर्क नही हो पाया।

Created On :   26 Feb 2022 11:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story