- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पार्सल कंटेनर में गौवंश तस्करी, 57...
पार्सल कंटेनर में गौवंश तस्करी, 57 मवेशी कराए मुक्त
- पुलिस ने घेराबंदी कर छह आरोपियों को पकड़ा
डिजिटल डेस्क पांढुर्ना/छिंदवाड़ा। बड़चिचोली पुलिस ने महाराष्ट्र बॉर्डर के समीप पार्सल कंटेनर को पकड़ा। तलाशी के दौरान कंटेनर में 57 नग गौवंश भरे हुए थे। कंटनेर में दो भागों में मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने छह गौवंशों को पकड़ा है। पुलिस कार्रवाई के दौरान बजरंगदल के कार्यकर्ता भी शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र बॉर्डर के समीप गुरुवार शाम लगभग 4.30 बजे पार्सल कंटेनर को पकड़ा गया। कंटेनर में भोपाल निवासी अफसर कुरैशी, आजम खान, वसीम खान और राजुद्दीन खान सवार थे। तलाशी के दौरान कंटेनर खोला गया तो इसमें दो भागों में ठूंस-ठूंसकर भरे गए 57 मवेशी बरामद हुए। आरोपियों को गिरफ्तार कर मवेशियों को टेमनी साहनी के गौशाला में छोड़ा गया। पुलिस ने इस मामले में गौवंश अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
रैकी कर रही क्रेटा कार भी पकड़ी-
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने क्रेटा कार भी पकड़ी। कार सवार सलमान कुरैशी और माजिद कुरैशी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि यह कार कंटेनर के आगे चलते हुए रैकी कर रही थी। कंटेनर को पकडऩे के बाद पुलिस ने कार का पीछा कर महाराष्ट्र के उमरी के समीप पकड़ा। कार्रवाई के दौरान कार भी जब्त की गई।
Created On :   24 Jun 2021 10:47 PM IST