हाई स्कूल की दो छात्राओं सहित चचेरे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

Cousin dies in road accident including two high school girl students
हाई स्कूल की दो छात्राओं सहित चचेरे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत
रीवा हाई स्कूल की दो छात्राओं सहित चचेरे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

डिजिटल डेस्क, रीवा।  हाई स्कूल की परीक्षा देकर लौट रही दो छात्राओं सहित चचेरे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शनिवार की दोपहर यह दर्दनाक हादसा नेशनल हाईवे में  शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खटखरी में हुआ है। ये लोग बाइक में सवार होकर परीक्षा के बाद हनुमना से लौट रहे थे, जो अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ गए। मृतकों में ताज  अंसारी, रीनू और आसमंा (तीनों की उम्र १८ वर्ष) निवासी धरमपुर थाना शाहपुर हैं। ये तीनों एक ही परिवार के हैं, जो आपस में चचेरे भाई-बहन हैं। 
डेढ़ घंटे तक चक्काजाम
नेशनल हाइवे में यह हादसा दोपहर लगभग दो बजे खटखरी समिति के समींप हुआ है। बताते हैं कि ट्रक ने पीछे से बाइक को ठोकर मारी, जिसकी चपेट में तीनों लोग आ गए। इस घटना के बाद घटनास्थल पर चक्काजाम हो गया। यहां लोगों की भारी भीड़ हो गई। आक्रोशित लोगों का कहना था कि चालक को पकड़ा जाए। इसके साथ ही वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने की मांग की गई।
निजी विद्यालय की हैं छात्राएं
हाई स्कूल की दोनों छात्राएं (चचेरी बहनें) एक निजी विद्यालय की छात्राएं थीं। जिनका परीक्षा केन्द्र गांव से लगभग पन्द्रह किलोमीटर दूर हनुमना में था। चचेरा भाई इन्हें परीक्षा दिलाने के बाद बाइक से वापस ला रहा था। 
पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे
इस घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इस घटना पर दु:ख जताते हुए पीडि़त परिवार को ढाढ़स बंधाया।

Created On :   5 March 2022 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story