कोर्ट ने डॉ. मुद्गल को जेल भेजा, भाजपा से 6 साल के लिए निलंबित

कोर्ट ने डॉ. मुद्गल को जेल भेजा, भाजपा से 6 साल के लिए निलंबित
आपत्तिजनक टिप्पणी मामला कोर्ट ने डॉ. मुद्गल को जेल भेजा, भाजपा से 6 साल के लिए निलंबित

डिजिटल डेस्क, उमरेड. फोन पर प्रेमिका से बातचीत के दौरान भाजपा जिलामंत्री व पूर्व नप उपाध्यक्ष डॉ. मुकेश दत्तात्रेय मुद्गल ने द्वारा एक धर्म विशेष के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद गुरुवार को फरियादी कादिर शेख की रिपोर्ट पर उमरेड पुलिस ने डॉ. मुद्गल के खिलाफ धारा 153(अ), 295(अ) के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में पूछताछ व जांच के बाद शुक्रवार को डॉ. मुद्गल को गिरफ्तार कर 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। शनिवार को न्यायालय में पेश करने पर डॉ. मुद्गल को न्यायिक हिरासत के तहत उसे जेल भेज दिया गया। धार्मिक माहौल बिगाड़ने वाली टिप्पणी के बाद डॉ. मुकेश मुद्गल पर  भाजपा नागपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष अरविंद गजभिये ने बयान दिया कि, ऐसी मानसिकता वाले लोगों की भाजपा मदद नहीं करेगी। मामला दर्ज होने के बाद डॉ. मुद्गल को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया। 

Created On :   11 Sept 2022 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story