- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- पांच आरोपियों के कब्जे से देशी...
पांच आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा, कारतूस, दो बका और गुप्ती जब्त
डिजिटल डेस्क कटनी । शहर के अंतिम छोर झुरही टोला में डकैती की साजिश रचते पुलिस ने पांच आरोपियों को देशी कट्टा, कारतूस, बका और गुप्ती के साथ धर-दबोचा। जिला मुख्यालय में तीन दिन के अंदर दो जगहों पर मोबाइल लूट की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी। जिसके बाद पुलिस की गश्ती तेज हो गई। कुठला पुलिस को रात में मुखबिर से जानकारी लगी कि कुछ लोग बैठकर आपस में डकैती की साजिश रच रहे हैं। कुठला पुलिस ने चार टीमों का गठन किया। जिसके बाद घेराबंदी करते हुए स्वप्निल निषाद (20) निवासी, रवि निषाद (21), टुईया उर्फ हेमंत निषाद (18) तीनों निवासी आधार काप, अन्नू उर्फ अरुण निषाद (19) निवासी इंद्रानगर और अजय पाण्डेय (21) निवासी सरला नगर को मौके से धर-दबोचा। डकैती और लूट के इरादे से आरोपी अपने पास हथियार रखे थे। आरोपी यहां पर तीन मोटरसाइकिल में पहुंचे थे। साथ ही दो मोबाइल भी रखे थे। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मोबाइल लूट की घटना स्वीकारी-
पुलिस के सामने पूछताछ में आरोपी स्वप्निल निषाद और अरुण निषाद ने मोबाइल लूट की दो घटनाएं स्वीकारीं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह शहर में हुई दो मोबाइल लूट में शामिल रहे। आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। 23 अगस्त को आरोपियों ने कुठला थाना क्षेत्र के चाण्डक पेट्रोल पंप के समीप वृद्ध सुरेश कुमार अग्रवाल उम्र (60) वर्ष का मोबाइल झपट्टा मारकर लूट लिया था। इसी तरह से 24 अगस्त को आरोपियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के राहुल बाग के समीप हरिओम त्रिपाठी की मोबाइल लूटा था।
तीन थानों ने झोंकी थी ताकत
लूट के लगातार मामले को देखकर एसपी मयंक अवस्थी और एएसपी मनोज केडिया के निर्देश पर तीन थाना क्षेत्र के पुलिस ने समन्वय स्थापित कर पूरी ताकत झोंक दी। कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह, एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे, बस स्टैण्ड चौकी प्रभारी सिद्धार्थ राय की अगुवाई में टीमों का गठन किया गया था। आरोपियों को पकडऩे में भूमिका निभाने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने पुरुस्कृत करने की भी घोषणा की है।
Created On :   27 Aug 2021 5:43 PM IST