लखनादौन में होगा पार्षद का चुनाव,पार्षद के निधन से खाली हुई थी सीट

Councilors election will be held in Lakhnadaun, the seat was vacant due to the death of the councilor
लखनादौन में होगा पार्षद का चुनाव,पार्षद के निधन से खाली हुई थी सीट
सिवनी लखनादौन में होगा पार्षद का चुनाव,पार्षद के निधन से खाली हुई थी सीट

डिजिटल डेस्क,सिवनी ।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों में पार्षद पद के उप निर्वाचन वर्ष 2022 (पूर्वाद्र्ध) का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कुल 21 पार्षदों का निर्वाचन विभिन्न नगरीय निकायों में किया जाएगा। जिसमें लखनादौन का वार्ड छह भी शामिल है।
११ से शुरु होगी प्रक्रिया
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बीएस जामोद ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 11 फरवरी  2022 को होगा और उसी दिन से नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 18 फरवरी 2022 है। इस दिन अपरान्ह तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 19 फरवरी को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 फरवरी है। अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 21 फरवरी को होगा। मतदान छह मार्च को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा नौ मार्च को सुबह नौ बजे से होगी। नगरीय निकायों के पार्षदों का उप निर्वाचन नगर परिषद लखनादौन के वार्ड छह में होगा। जिन नगरीय निकायों का शेष कार्यकाल छह माह से अधिक है, उन नगरीय निकायों में रिक्त पार्षद पदों पर उप निर्वाचन हो रहा है। लखनादौन के इस वार्ड में निर्दलीय के रूप में यशवंत कहार पार्षद थे जिनका निधन पिछले दिनों होने से सीट रिक्त हो गई थी।

Created On :   11 Feb 2022 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story