- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रोजाना 250 लीटर सोडियम...
रोजाना 250 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर रहा निगम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगर निगम का दावा है िक कोरोना के नियंत्रण के िलए रोजाना करीब ढाई सौ लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट से शहर में छिड़काव कराया जा रहा है ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों, आसपास के क्षेत्रों के साथ ही सामान्य क्षेत्रों में भी लगातार सेनीटाईजेशन कराया जा रहा है। इसके िलए निगम के 16 जोनों में 2-2 टीमें सक्रिय हैं जबकि निगम मुख्यालय से 8 टीमों का संचालन िकया जा रहा है।
नगर निगम पर यह आरोप लगाया जा रहा है िक सेनीटाईजेशन का ठीक से नहीं किया जा रहा है। मरीजों के घरों और आसपास के लोग निगम अधिकारियों से सम्पर्क करते हैं इसके बाद भी कोई नहीं पहुंचता है और लोग परेशान होते रहते हैं। हर नागरिक चाहता है कि वह, उसका परिवार और आसपास के लोग सुरक्षित रहें और यही कारण है कि जैसे ही कोई कोरोना मरीज मिलता है आसपास के लोग घबरा जाते हैं और सेनीटाईजेशन की मांग करते हैं पर उनकी कोई सुनवाई ही नहीं होती है। वहीं निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह का कहना है िक रोजाना ढाई सौ लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया जा रहा है और यह कार्य पूरे शहर में होता है।
सुहागी में कराया गया सेनिटाइजेशन-
निगमायुक्त संदीप जीआर के निर्देश पर संभाग क्रमांक 15 सुहागी के अंतर्गत 7 वार्डो में 37 कोरोना संक्रमित परिवारों के घरों में बचाव संबंधी स्टीकर्स लगाए गए और घरों को भी संक्रमणमुक्त किया गया। संभागीय अधिकारी संतोष अग्रवाल एवं मुख्य स्वच्छता निरीक्षक धर्मेन्द्र राज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पीडि़त परिवारों के घरों के साथ ही आपास के इलाकों में भी सेनीटाईजेशन कराया जा रहा है।
Created On :   11 April 2021 5:51 PM IST