कोरोना : शहर में बिक रही एक्सपायरी सैनेटाइजर

Coronavirus expiry date sanitizer selling in the nagpur city
कोरोना : शहर में बिक रही एक्सपायरी सैनेटाइजर
कोरोना : शहर में बिक रही एक्सपायरी सैनेटाइजर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के मरीज मिलने के बाद शहर में एक्सपायरी सैनेटाइजर बिकने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं, सैनेटाइजर एक्सपायरी तो था ही, एमआरपी से अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा था। एमआईडीसी पुलिस ने एक युवक को एक्सपायरी सैनेटाइजर के साथ हिरासत में लिया है। दरअसल, शुक्रवार की दोपहर में एमआईडीसी हिंगना रोड के सीआरपीएफ रोड पर स्थित दवा दुकानदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। तब जाकर पुलिस हरकत में आई।

बोतल पर छपी एमआरपी पर अलग से स्टिकर लगाकर बेचा जा रहा था

जरीपटका निवासी विक्की खानचंदानी (40) शेल्ड कंपनी का सैनेटाइजर का माल लेकर सीआरपीएफ रोड स्थित दवा दुकानदारों के पास पहुंचा था। 15 एमएल की बोतल पर एमआरपी 20 रुपए थी। इसकी अवधि 5 मई 2019 को समाप्त हो चुकी थी। विक्की ने सैनेटाइजर की बोतल पर छपी एमआरपी पर अलग स्टीकर लगा दिया था। इस स्टिकर पर एमआरपी बढ़ाकर 40 रुपए प्रिंट किया गया था। साथ ही एक्सपायरी तिथि मार्च 2020 कर दी गई थी।

 महाराष्ट्र: नागपुर के मेयो अस्पताल से भागे कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध

दुकानदार को संदेह हुआ तो और माल की जरूरत बताकर विक्की को बुलाया। इसी के साथ एमआईडीसी पुलिस को भी सूचना दे दी। एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हेमंत खराबे, नायब हवलदार मंगेश गवई दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। एक्सपायरी सैनेटाइजर बेचने वाले आरोपी विक्की खानचंदानी को हिरासत में लेते हुए कुछ माल भी जब्त किया। साथ ही, मामले की सूचना एफडीए विभाग को भी दी गई है। 

Created On :   14 March 2020 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story