कोरोना वायरस का खौफ, यूनिवर्सिटी ने जारी किए गाइड लाइन

Coronavirus effects nagpur university issues guideline
कोरोना वायरस का खौफ, यूनिवर्सिटी ने जारी किए गाइड लाइन
कोरोना वायरस का खौफ, यूनिवर्सिटी ने जारी किए गाइड लाइन

डिजिटल डेस्क, नागपुर । राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने सभी शिक्षक, कर्मचारियों और विद्यार्थियों की कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया है। विद्यार्थी विकास विभाग संचालक डॉ. अभय मुद्गल ने सभी प्राचार्यों और विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर  कोरोना वायरस प्रतिबंधात्मक उपक्रम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। 

यह है सुझाव
इन प्रबंधों से कोरोना और फ्लू जैसे संक्रमणों से बचाव में मदद मिलेगी। 
समाज में जागरूकता लाने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करें

कोरोना वायरस से मरते दंपति का वीडियो वायरल, देखकर आंसू रोक नहीं पाएंगे

हर तरफ डर का माहौल
उल्लेखनीय है कि, चीन और अन्य 24 देशों में फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत में भी डर का माहौल है। देश में कोरोना वायरस के कुल तीन मामले सामने आए हैं। कोरोना को लेकर अफवाहों का दौर भी गर्म है। ऐसे में समाज जागृति और सही सूचना के लिए विविध वर्गों की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं।    

यह सतर्कता बरतें
परिसर और निजी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।
बार-बार हाथ धोएं।
छींकते या खांसते समय मुंह पर टिशु पेपर या रुमाल जरूर रखें।
पूरी आस्तिन के कपड़े पहनें
बीमारी के समय कॉलेज या भीड़-भाड़ वाली जगह पर न जाएं।

एक झटके में उजड़ा परिवार, पिता ने दो बच्चों की हत्या कर मेट्रो के आगे कूदकर दी जान

कैंसर से जनजागृति के लिए ट्रेनों में लगेंगे स्टिकर
प्रतिवर्ष रेलवे को होगी 4 लाख की आय
भारतीय रेलवे में पहली बार मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत कैंसर दिवस पर लोगों में जागरूकता लाने के लिए कैंसर से संबंधित स्टिकर लगाए जाएंगे। रेलवे ने इसके लिए नागपुर के विभिन्न निजी अस्पतालों के साथ अनुबंध किया है। इसके तहत नागपुर, आमला, बैतूल, छिंदवाड़ा एवं नागपुर, रीवा, अजनी, एलटीटी आदि रूट पर जाने वाली गाड़ियों के भीतर मिरर, दरवाजे, लगेज रैक एवं टॉयलेट पर स्टीकर चिपकाए जाएंगे। इससे लोगों में जहां कैंसर जैसे रोग के बारे में जागरूकता आएगी, वहीं रेलवे को नॉन फेयर रेवेन्यू से 4 लाख रुपए प्रति वर्ष मिलेंगे। 

Created On :   14 Feb 2020 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story