- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मप्र: कोरोना ने बढ़ाई चिंता, कई...
मप्र: कोरोना ने बढ़ाई चिंता, कई जगहों पर फिर से लॉकडाउन, त्यौहारों को लेकर दिशा-निर्देश जारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, बदलते हालातों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है। यही कारण है कि कई इलाकों में एक बार फिर पूर्णबंदी जैसे सख्त कदम उठाने पड़ रहे है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 18 हजार को पार पहुंच गई है। इतना ही नहीं बीते तीन दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए फिर से लॉकडाउन लागू करने की पहल शुरू हो गई है।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) July 13, 2020
मीडिया बुलेटिन 13 जुलाई 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/aHObzuzmYE
सोमवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 575 नए मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अबतक कुल 18 हजार 207 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 663 लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 हजार 208 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 4336 ऐक्टिव केस हैं। इस तरह मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे से सरकार भी चिंतित है और उसने आगामी समय में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
ग्वालियर में मंगलवार शाम से सात दिन के लिए पूर्णबंदी
ग्वालियर में बीते 24 घंटों में 110 नए मरीजों के सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त फैसले लिए है। जिलाधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया, आज (मंगलवार) शाम से सात दिन के लिए पूर्णबंदी की जा रही है। इस दौरान जिले में किसी के भी प्रवेश और बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी, चिकित्सकीय और विशेष परिस्थिति में ही अनुमति दी जाएगी। जिलों के नाकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
शिवपुरी में 19 जुलाई तक पूर्णबंदी
इसी तरह शिवपुरी जिले में भी 19 जुलाई तक सात दिन की पूर्णबंदी रहेगी। इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा किराना, खाद व बीज की दुकानें भी खास दिनों में खुलेंगी।
एक सप्ताह के लिए बढ़ाया लॉक डाउन
— PRO JS Shivpuri (@projsshivpuri) July 13, 2020
इस सप्ताह में बढ़े कोरोना पॉजिटिव केस को देखते हुए जिले की व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक आयोजित की गई और इस सप्ताह के लिए बाजार खोलने, आवश्यक सेवाएं आदि उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की गई#MPFightsCorona pic.twitter.com/sVobyx1cZL
भोपाल के इब्राहीमगंज में सात दिन की पूर्णबंदी
राजधानी भोपाल के इब्राहीमगंज में भी सात दिन की पूर्णबंदी की गई है। यह रविवार से शुरू हुई है और आगामी रविवार तक जारी रहेगी। राजधानी के अन्य हिस्सों में आम जनजीवन सामान्य है। वहीं शाजापुर के शुजालपुर कस्बे में भी पूर्णबंदी की ओर कदम बढ़ाए जा रहे है। इस क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश कस्बे ने बताया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर शुजालपुर में 15 से 19 जुलाई तक दिवस दिवस चलते पूर्णबंदी रहेगी। इसी तरह जबलपुर के संक्रमण प्रभावित इलाकों में भी पूर्णबंदी की तैयारी चल रही है।
संक्रमण रोकने के लिए घर पर ही मनाएं त्यौहार- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सोमवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा, प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उत्सवों पर सार्वजनिक झाकियां नहीं लगाई जाएंगी। धार्मिक स्थलों, उपासना स्थलों पर एक बार में पांच से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं होंगे। शादी, सगाई आदि में दोनों पक्षों के 10-10 व्यक्ति से अधिक सम्मिलित नहीं होंगे। जन्मदिन आदि उत्सवों में 10 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे।
सीएम श्री @ChouhanShivraj ने की कोरोना की स्थिति की समीक्षा, स्वास्थ्य मंत्री @DrPRChoudhary रहे उपस्थित
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) July 13, 2020
उत्सवों पर सार्वजनिक झांकियां नहीं लगाई जाएंगी
शादियों में वर-वधू पक्ष से 10-10 व्यक्तियों को होगी अनुमति
RM:https://t.co/mnWvq6lcbL#KillCoronaAbhiyan#MPFightsCorona pic.twitter.com/RBBUfPi2Ac
मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए घर पर ही आगामी त्यौहार मनाएं। देव प्रतिमा घर पर ही स्थापित कर पूजा-अर्चना करें। सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा स्थापित करने, त्योहार मनाने की अनुमति नहीं होगी।
Created On : 14 July 2020 6:50 AM