कोरोना की तीसरी लहर: मरीजों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा

Coronas third wave: Highest number of patients so far
कोरोना की तीसरी लहर: मरीजों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा
सतना कोरोना की तीसरी लहर: मरीजों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा

डिजिटल डेस्क सतना। कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। तीसरी लहर के बीच संक्रमित मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा रविवार को देखने मिला। दो किश्तों में आई 57 मरीज की रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के भी होश फाख्ता कर दिए हैं। ये वो मरीज हैं जिनकी आरटीपीसीआर टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ दिन पहले सिविल कोर्ट चित्रकूट में प्रोसेस राइटर के पॉजिटिव आने के बाद अब अधिवक्ताओं के संक्रमित होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। प्रोसेस राइटर के सम्पर्क में आने वाले 3 अधिवक्ताओं की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि शासकीय कन्या उमावि रामपुर में पढऩे वाली 18 वर्षीया छात्रा को भी कोरोना हुआ है। 
सतना में शहर में सबसे ज्यादा
रीवा के वायरोलॉजी लैब से आई दो आरटीपीसीआर रिपोर्ट में 844 व्यक्तियों की जानकारी आई है। इसमें सर्वाधिक पॉजिटिव सतना शहर में पाए गए हैं। नगर निगम क्षेत्र के 21 व्यक्तियों के थ्रोट स्वाब में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। 9 मरीजों के साथ नागौद दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा मैहर में 7, अमरपाटन में 6, मझगवां में 5, रामपुर बघेलान में 3, सोहावल में 3, रामनगर में 2 और उचेहरा में 1 मरीज के भीतर कोरोना संक्रमण पाया गया है। संक्रमित मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग खंगालना शुरू कर दिया गया है।

Created On :   17 Jan 2022 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story