- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कोरोना का कहर:19 संदिग्धों की मौत,...
कोरोना का कहर:19 संदिग्धों की मौत, 46 स्वस्थ हुए
- जिले में 37 नए संक्रमित मिले, 366 कोविड एक्टिव केस
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। मौतों के आंकड़े हर दिन सामने आ रहे हैं। मंगलवार को कोरोना संदिग्ध 19 मरीजों की मौत हुई। जिनमें परतला मोक्षधाम में 13, देवर्धा मोक्षधाम में 5 और कब्रिस्तान में एक का कोरोना प्रोटोकाल में अंतिम संस्कार किया गया। सरकारी रिपोर्ट में मंगलवार को भी सिर्फ 1 मौत दर्शाई गई है। वहीं कोविड बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 46 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। उनकी सेकंड कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आरटीपीसीआर की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को जिले में 37 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 366 पर बनी हुई है।
इनका हुआ कोरोना प्रोटोकाल में अंतिम संस्कार-
शहर के गीतांजलि कॉलोनी निवासी 25 का वर्षीय युवक, बेदी कॉलोनी कुकड़ा जगत के 67 वर्षीय वृद्ध, गुरैया गोंडी मोहल्ला के 52 वर्षीय व्यक्ति, लिंगा की 37 वर्षीय महिला, खिरकापुरा के 45 साल के व्यक्ति का परतला मोक्षधाम में प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार हुआ। वहीं अमरवाड़ा के 65 वर्षीय वृद्ध, जोगीवाड़ा चक्कीखमरिया के 42 वर्षीय व्यक्ति, कोपाखेड़ा अमरवाड़ा के 54 वर्षीय व्यक्ति, परासिया जाटाछापर के 50 वर्षीय व्यक्ति, सिवनी पलारी एकता कॉलोनी के 72 वर्षीय व्यक्ति, सिवनी महाराजबाग की 48 वर्षीय महिला, बड़कुही मशान की 52 साल की महिला सहित 1 अन्य का प्रोटोकाल में अंतिम संस्कार हुआ।
Created On :   11 May 2021 10:49 PM IST