एक दिन में 36 हजार को लगी कोरोना की बूस्टर डोज
डिजिटल डेस्क, शहडोल। कोरोना संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश स्तर से हर रोज जिले में बूस्टर डोज का लक्ष्य दिया जा रहा है। 27 जुलाई को जिले में 34 हजार 186 का लक्ष्य मिला था। शाम 5 बजे तक 36 हजार 62 लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया। जो लक्ष्य से अधिक 105 प्रतिशत रहा। लक्ष्य के आधार पर शहडोल जिला प्रदेश भर में सातवे स्थान पर रहा। अभियान को गति देने के लिए कलेक्टर स्वयं सड़क पर उतरीं तथा सब्जी मंडी में चलित वैक्सीनेशन वाहन में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। वहीं सीएमएचओ डॉ. आरएस पांडे ने जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत कुबरा एवं गोहपारू के ग्राम दियापीपर के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पात्र लोगों को बूस्टर डोज प्राथमिकता के साथ लगाने के लिए निर्देशित किया। एएनएम को निर्देश देते हुए कहा कि बूस्टर डोज डोर टू डोर जाकर लगाएं तथा इसकी एंट्री भी प्राथमिकता के साथ पोर्टल पर दर्ज कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी जानकारी लेते हुए आने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के निर्देश दिए।
Created On :   28 July 2022 6:32 PM IST