कोरोना का खौफ: क्वारेंटाईन सेंटर से लौटे पुत्र की पिता ने की हत्या

Coronas awe: Fathers son murdered after returning from quarantine center
कोरोना का खौफ: क्वारेंटाईन सेंटर से लौटे पुत्र की पिता ने की हत्या
कोरोना का खौफ: क्वारेंटाईन सेंटर से लौटे पुत्र की पिता ने की हत्या


डिजिटल डेस्क बालाघाट। गढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम कुगांव में बीते 1 मई को क्वारेंटाईन सेंटर से घर लौटे पुत्र को पिता ने घर में घुसने से मना कर दिया। जिसमें दोनो के बीच हुए विवाद में पिता ने डंडे से हमला कर पुत्र की हत्या कर दी। मामले में गढ़ी पुलिस ने आरोपी भीमा पंचतिलक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
मिली जानकारी अनुसार कुगांव निवासी टेकचंद पंचतिलक कोविड-19 से निपटने किये गये लॉक डाउन के बाद औरंगाबाद से विगत दिनों गढ़ी पहुंचा था। जहां वह क्वारेंटाईन सेंटर में रहने के बाद गत 1 मई को अपने घर कुगांव गया। जिसकी जानकारी पिता भीमा पंचतिलक को नहीं होने पर उसने कोरोना बीमारी के भय से बाहर से लौटे पुत्र टेकचंद को घर में प्रवेश करने से मना करते हुए पहले गांव वालों से पूछ लेने की बात कही। जिस पर पुत्र ने मना कर दिया और वह घर में आने लगा। जिसको लेकर दोनो में विवाद हो गया। इस दौरान ही पास ही मवेशियो को बांधने के लिए रखे गये खुंटे से पहले पुत्र टेकचंद ने पिता भीमा पर हमला कर दिया। जिसके हाथ से बांस का खुुंटा छिनकर पिता भीमा ने पुत्र टेकचंद पर हमला बोल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में जानकारी मिलने के बाद गढ़ी पुलिस ने आरोपी पिता भीमा पंचतिलक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
बताया जाता है कि घटना 1 मई की सुबह लगभग 11.30 बजे की है, बाहर से लौटे पुत्र को पिता ने घर में घुसने से मना कर दिया तो दोनो के बीच आपसी विवाद में पिता ने पुत्र की हत्या कर दी। मामले की विवेचना कर रहे गढ़ी थाना उपनिरीक्षक कमलेश साहु ने बताया कि मामले में मर्ग जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Created On :   2 May 2020 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story