- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- युवाओं के दम पर जीतेंगे कोरोना से...
युवाओं के दम पर जीतेंगे कोरोना से जंग -ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। भारत युवाओं का देश है और युवाशक्ति के बल पर हम इस कोरोना के खिलाफ जारी जंग जीतकर दिखाएँगे। उक्ताशय के विचार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने राजभवन द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान व्यक्त किए। राज्यपाल एवं कुलाधिपति लालजी टंडन ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में विश्वविद्यालयों द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रादुविवि कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने कहा कि इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भारत के हर एक नागरिक को घर से न निकलने का संकल्प लेना होगा और इस संकल्प को पूरा करना होगा। इस संकट में युवाओं को लोगों को जागरूक करने से लेकर राहत कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा। ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन, मेडिकल विवि जबलपुर सहित राजा छत्रसाल विवि छतरपुर, उज्जैन विवि, ग्वालियर विवि, इन्दौर विवि, भोपाल विवि, रीवा विवि, डॉ. अम्बेडकर विवि व अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति मौजूद रहे।
जनेकृविवि के प्राध्यापक और कर्मचारी चलाएँगे जागरूकता अभियान
जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन ने सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। प्राध्यापक और कर्मचारी राज्य सरकारी राज्य सरकार की अधिकृत वेबसाइट से जानकारी अपलोड कर छात्रों को एसएमएस और व्हाट्सअप के जरिए भेजेंगे। इसके बाद छात्र उस जानकारी को अपने परिचितों, रिश्तेदारों और दोस्तों के व्हाट्सग्रुप में भेजेंगे। यह जानकारी दिन में दो से तीन बार भेजी जाएगी।
Created On :   31 March 2020 2:09 PM IST