- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बेतुल
- /
- कोरोना वारियर्स पिता-पुत्री निभा...
कोरोना वारियर्स पिता-पुत्री निभा रहे हैं अहम जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क, बैतूल। वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिये तत्पर खड़े कर्मचारी सतत् कार्यरत् हैं। ऐसे ही दो शख्स पिता पुत्री जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली में पदस्थ हैं। जो पिछले 4 माह से कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। बीईई श्री अनिल कटारे तथा उनकी पुत्री स्टाफ नर्स सुश्री अनुप्रिया कोरोना वारियर्स की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। बीईई श्री अनिल कटारे कोरोना पॉजिटिव की सभी जवाबदारी स्क्रीनिंग आईसी, पॉजिटिव मरीजों को लेने जाना-छोडऩा, उन्हें बीमारी से लडक़र बाहर आने हेतु प्रोत्साहित करना, बाहर से आए लोगों की सैंपलिंग, साथ ही सैंपलिंग टीम को सहयोग करना इत्यादि अहम भूमिका वे निभा रहे हैं। उनकी स्टाफ नर्स पुत्री सुश्री अनुप्रिया भी कोविड केयर सेंटर में पीपीई किट पहनकर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक 12 घंटे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच बिता रही हैं। एक्टिव मरीजों के पर्चे देखकर उन्हें समय से दवाइयां देना, दिन भर में 5 बार मरीजों को चेक करना इत्यादि कार्य बखूबी निभा रही हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश अतुलकर ने दोनों के कार्य एवं सेवाभाव की सराहना की है।
Created On :   10 Aug 2020 12:55 PM IST