- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बेतुल
- /
- बैतूल: कोरोना योद्धा 6 मरीज कोरोना...
बैतूल: कोरोना योद्धा 6 मरीज कोरोना को हराकर पहुंचे घर
डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराकर स्वस्थ होने एवं घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। विकासखण्ड चिचोली के ग्राम ऊंचागोहान निवासी एक वर्षीय बालक, तीन वर्षीय बालिका तथा 60 वर्षीय महिला की कोरोना से स्वस्थ होने पर छुट्टी की गई। कोरोना संक्रमित के प्रथम सम्पर्क में आने से इनका 25 जुलाई 2020 को सेम्पल कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट 28 जुलाई को पॉजीटिव आने पर कोविड केयर सेंटर चिचोली में रखा गया। दोनों बच्चों को जिला चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश घोरे के निर्देशन में उपचार दिया गया। मुलताई के भगतसिंह वार्ड निवासी 25 वर्षीय युवक भोपाल में अध्ययनरत् थे। 25 जुलाई को इनका सेम्पल लेकर होम क्वारेंटाइन किया गया, 28 जुलाई को रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर कोविड केयर सेंटर कामथ में भर्ती किया गया। बैतूल शहर के टिकारी निवासी 30 वर्षीय पुरूष एवं बुधनी सीहोर निवासी 5 वर्षीय बालिका को कोविड केयर सेंटर हमलापुर बैतूल में रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर भर्ती किया गया। इन सभी को उपचार देने के उपरांत कोविड केयर सेंटर्स से गुरूवार 6 अगस्त को डिस्चार्ज किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश अतुलकर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पल्लव अमृतफले एवं कोविड केयर सेंटर हमलापुर से प्रभारी अधिकारी डॉ. रजनीश शर्मा द्वारा शुभकामनाएं देकर विदा किया गया। स्वस्थ हुये व्यक्तियों को एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
Created On :   7 Aug 2020 2:15 PM IST