कोरोना वैक्सीन की कमी, दूसरे डोज का बच्चों को इंतजार

Corona vaccine shortage, children waiting for second dose
कोरोना वैक्सीन की कमी, दूसरे डोज का बच्चों को इंतजार
छिंदवाड़ा कोरोना वैक्सीन की कमी, दूसरे डोज का बच्चों को इंतजार

डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा। कोरोना वॉर में १५ से १८ साल के बच्चे शामिल हो गए है। कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा का टीका लगवाने बच्चों में खासा उत्साह भी दिखाई दे रहा है। जिले के १ लाख ४६ हजार ५११ बच्चों को वैक्सीन लगाई जानी है। निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक १ लाख १३ हजार ३२४ बच्चों को प्रथम डोज लग चुका है। जिन बच्चों को प्रथम डोज के २८ दिन हो चुके है, उन्हें अब दूसरा डोज लगना है। लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते अधिकांश स्कूलों में वैक्सीन शिविर नहीं लगे है। बच्चों को दूसरे डोज का इंतजार है।
गौरतलब है कि ३ जनवरी से १५ से १८ साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया था। पहले दिन जिले के २३८ स्कूलों में लगे शिविर में ३५ हजार ५९४ बच्चों को पहला डोज लगाया गया था। इस आधार पर ३१ जनवरी से इन बच्चों को दूसरा डोज लगना है। ३१ जनवरी से दूसरे डोज का वैक्सीनेशन शुरू तो किया गया, लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते बुधवार तक सिर्फ ११ हजार २५५ बच्चों को वैक्सीन लगाई गई है।
१५ हजार की जरुरत, मिल रहे सिर्फ १० हजार-
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रोजाना लगभग १५ से २० हजार डोज की आवश्यकता है, लेकिन शासन से जिले में १० से १२ हजार डोज ही मिल पा रहे है। विभाग द्वारा हर सप्ताह लगभग ९० हजार डोज की डिमांड भेजी जाती है। को-वैक्सीन की कमी के चलते जिले में सप्लाई प्रभावित है।
१७ हजार लोगों को लगे बूस्टर डोज-
फ्रंट लाइन वर्कर और ६० साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज लगाए जा रहे है। जिले के १३ हजार हेल्थ वर्करों में से ६ हजार ८५४ को तीसरा डोज लगा है। इसी तरह १४ हजार ८४९ फ्रंटलाइन वर्करों में से ५ हजार ७१८ और २१ हजार ७४३ बुजुर्गों में से ४ हजार ७०८ को प्रीकॉशन डोज लगाई गई है। हालांकि प्रीकॉशन डोज स्वैच्छिक है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
१५ से १८ साल तक के बच्चों को दूसरा डोज लगाया जा रहा है। शुक्रवार को लगभग १५ से १६ हजार डोज प्राप्त होंगे। शनिवार को निजी स्कूलों में शिविर लगाकर दूसरा डोज लगाया जाएगा।
- डॉ.एलएन साहू, जिला टीकाकरण अधिकारी

Created On :   4 Feb 2022 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story