कोरोना टीकाकरण... एक लाख से ज्यादा वैक्सीन अगस्त में हो जाएगी एक्सपायरी

कोरोना टीकाकरण... एक लाख से ज्यादा वैक्सीन अगस्त में हो जाएगी एक्सपायरी
छिंदवाड़ा कोरोना टीकाकरण... एक लाख से ज्यादा वैक्सीन अगस्त में हो जाएगी एक्सपायरी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।कोरोना वैक्सीनेशन के शुरूआती दौर में लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा था, लेकिन कोरोना के एक्टिव केस खत्म होते ही लोग लापरवाह हो गए हैं। विभागीय कर्मचारियों ने भी वैक्सीनेशन को लेकर दिलचस्पी लेना बंद कर दिया है। अब स्थिति यह है कि जिले के वैक्सीनेशन केन्द्रों में रखी वैक्सीन कोविशील्ड एक्सपायर होने की कगार पर है।
जिले में रखे १ लाख ३२ हजार से अधिक डोज १ अगस्त को एक्सपायर हो जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने सभी बीएमओ को पत्र जारी कर हिदायत दी है कि वे अपने क्षेत्र में ६० वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को तलाश कर प्री-कॉशन डोज लगवाएं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले के ३५ हजार से अधिक बुजुर्ग के अलावा फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ वर्करों को प्री-कॉशन डोज नहीं लगे हंै।  
३० जून तक का दिया अल्टीमेटम-
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एलएन साहू ने बताया कि बीएमओ को ३० जून तक वैक्सीनेशन पूर्ण करने कहा गया है। बुजुर्गों और दूसरे डोज से छूटे लोगों की लिस्ट तैयार कर एएनएम को दी जाए, ताकि एएनएम टीकाकरण केन्द्रों के अंतर्गत आने वाले बुजुर्गों और छूटे लोगों की तलाश कर उन्हें वैक्सीन लगा सके।    
बीएमओ पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई-
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एलएन साहू के मुताबिक ऐसे ब्लॉक जहां वैक्सीन एक्सपायरी होती है। उस ब्लॉक के बीएमओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिले में प्री-कॉशन डोज की स्थितियां...
लाभार्थी लक्ष्य टीकाकरण
- हेल्थ वर्कर ११,०६६ ९,५०९
- फ्रंटलाइन वर्कर ११,८९८ ९,४९१
- ६० वर्ष उम्र से अधिक ४६,५९७ १२,०५६
 

Created On :   28 May 2022 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story