- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा...
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा हुआ 13 लाख के पार
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। राज्य शासन के शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन के निर्देशानुसार जिले में कोरोना वैक्सीनेशन नियमित चल रहा है। जिले में अब तक कुल मिलाकर 13 लाख 39 हजार 352 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। जिसमें से 8 लाख 53 हजार 841 नागरिकों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है जबकि 4 लाख 85 हजार 511 लाभार्थियों ने वैक्सीन के दाेनों डोज ले लिए है। आकड़ों को देखकर यह स्पष्ट होता है कि वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद दुसरा डोज लेने में लाभार्थी थोडे़ उदासीन है। जिले में अब तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 6 लाख 53 हजार 353 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन ली है। जिसमें से 4 लाख 35 हजार 28 नागरिकों ने पहला डोज लिया है। जबकि 2 लाख 18 हजार 325 नागरिकों ने ही दोनों डोज लिए है। उसी प्रकार 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के कुल 4 लाख 22 हजार 581 लाभार्थियों में से 2 लाख 54 हजार 981 लाभार्थियों ने पहला डोज लिया है, जबकि 1 लाख 67 हजार 600 लाभार्थियों ने ही दोनों डोज लिए है। 60 वर्ष से अधिक आयु के कुल 2 लाख 9 हजार 920 वरिष्ठ नागरिकों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। जिसमें से 1 लाख 29 हजार 176 नागरिकों ने पहला डोज लिया है, जबकि 80 हजार 744 वरिष्ठ नागरिक दुसरा डोज भी लगवा चुके है। दुसरे डोज के प्रति युवा वर्ग की बजाए वरिष्ठ नागरिकों में अधिक जागरूकता दिखाई पड़ रही है।
जिला फिलहाल कोरोना मुक्त है। लेकिन प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने के लिए तैयार नहीं है। सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर दोनों वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है एवं ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन पर भी वैक्सीन उपलब्ध है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से आव्हान किया है कि वे नियमित रूप से निर्धारित अवधी में वैक्सीन के दोनों डोज ले ले। साथ ही काेरोना प्रोटोकॉल का भी कड़ाई से पालन करें। जिससे जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा फिर निर्माण न हो। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार जनजागृति की जा रही है।
Created On :   12 Nov 2021 6:06 PM IST