मनपा के प्रवेश द्वार पर 140 लोगों का कोरोना टेस्ट

Corona test of 140 people at the entrance of Municipal Corporation
मनपा के प्रवेश द्वार पर 140 लोगों का कोरोना टेस्ट
बगैर मास्क वालों के खिलाफ कार्रवाई मनपा के प्रवेश द्वार पर 140 लोगों का कोरोना टेस्ट

डिजिटल डेस्क, अकोला। महानगरपालिका की ओर से कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के चलते सतर्कता बरती जा रही है। शहर में मास्क न पहननेवाले नागरिकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई आरंभ की गई है। प्रत्येक चौराहे पर मनपा, पुलिस तथा राजस्व विभाग के संयुक्त दलों द्वारा मुहिम चलाई जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण को तेजी से फैलने से रोका जा सके। वहीं मनपा के प्रवेश के द्वार के सामने मनपा में आनेवाले नागरिकों की कोरोना टेस्ट की गई। दिनभर में लगभग 140 लोगों की टेस्ट की गई। शहर में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, लेकिन नागरिकों में लापरवाही बरकरार है। मास्क न पहननेवालों की संख्या अधिक है। इस कारण महानगरपालिका की ओर से मास्क को लेकर कड़ाई बरती जा रही है। नागरिकों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है। सड़कों पर मनपा के दल खड़े रहकर नागरिकों को मास्क पहनने को कह रहे है। वहीं कइयों पर जुर्माने की भी कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को दुर्गा चौक से जिला महिला अस्पताल मार्ग पर मुहिम चलाकर 26 नागरिकों से 200 रूपए के हिसाब से 5200 रूपए जुर्माना वसूला गया। वहीं महानगरपालिका में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़े है। कुछ पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए गए है। इस कारण मनपा में आनेवाले लोगों को मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है। इसके अलावा मास्क न पहननेवाले नागरिकों की कोरोना टेस्ट भी कराई जा रही है। मनपा के कर्मचारियों की भी टेस्ट कराई गई। 80 लोगों की रैपिड तथा 60 की आरटीपीसीआर टेस्ट की गई। 

 

Created On :   13 Jan 2022 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story