कोरोना जांच शुल्क में 300 रुपए की कमी, अब टेस्ट के लिए देने होंगे 1900 रुपए

Corona test fee reduced by Rs 300, now have to pay Rs 1900 for the test
कोरोना जांच शुल्क में 300 रुपए की कमी, अब टेस्ट के लिए देने होंगे 1900 रुपए
कोरोना जांच शुल्क में 300 रुपए की कमी, अब टेस्ट के लिए देने होंगे 1900 रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने कोरोना की जांच दर को एक बार फिर से कम करने का फैसला किया है। इससे कोरोना संक्रमितों को टेस्ट कराने के लिए 300 रुपए कम देने पड़ेंगे। बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। टोपे ने बताया कि संक्रमित मरीजों का कोरोना सैंपल लेकर उसकी जांच रिपोर्ट देने के लिए 2200 रुपए के बजाय अब 1900 रुपए लिए जाएंगे। स्वाब कलेक्शन सेंटर, कोरोना केयर सेंटर, क्वारेंटीन सेंटर से स्वाब लेकर जांच करने पर 2500 रुपए के अब 2200 रुपए लिए जाएंगे। जबकि मरीज के घर जाकर स्वाब लेने पर जांच के लिए 2500 रुपए देने पड़ेंगे। टोपे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित समिति की सिफारिशों के आधार पर नई दर निश्चित की गई है। सरकार ने निजी लैब के लिए जांच की अधिकतम दर तय की है। इसलिए निजी लैब वाले मरीजों से इससे अधिक पैसे नहीं ले सकेंगे।
 

Created On :   12 Aug 2020 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story