कोरोना... दस नए संक्रमित मिले, दो स्वस्थ हुए लोटे

कोरोना... दस नए संक्रमित मिले, दो स्वस्थ हुए लोटे
छिंदवाड़ा कोरोना... दस नए संक्रमित मिले, दो स्वस्थ हुए लोटे

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । मेडिकल कॉलेज स्थित आरटीपीसीआर लैब से जारी रिपोर्ट में सोमवार को कोरोना के दस नए केस मिले है। हालांकि राहत की बात यह रही कि दो  कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दस नए मरीज मिलाकर अब जिले में एक्टिव केस की संख्या ५२ हो गई है। कोरोना बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को शहर के परासिया रोड स्थित मोतीनगर निवासी २७ वर्षीय युवक और श्रीवास्तव कॉलोनी निवासी एक रेलवे कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा आठ मरीज जिले के अन्य ब्लॉक से है। संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। सीएमएचओ डॉ.जीसी चौरसिया ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए टीका जरुर लगवाए और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।राहत... ५२ में से सिर्फ तीन मरीज भर्ती-कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों में वायरस के कोई गंभीर लक्षण नहीं है। सोमवार को जारी रिपोर्ट के बाद जिले में ५२ एक्टिव केस है। एक्टिव मरीजों में से सिर्फ तीन मरीजों को कोविड यूनिट मेें भर्ती करना पड़ा है। सीएस डॉ.शिखर सुराना के मुताबिक भर्ती मरीज भी स्वस्थ है। इनमें से किसी को ऑक्सीजन देने या आईसीयू में भर्ती करने की जरुरत नहीं पड़ी है।  
यहां मिले संक्रमित-
- छिंदवाड़ा- २
- जुन्नारदेव- २
- हर्रई- १
- मोहखेड़- १
- पांढुर्ना- ३
- सौंसर- १

Created On :   11 Jan 2022 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story